कृषि महाविद्यालय मर्रा में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का हुआ समापन,,•स्वच्छता सेवा कर्मियों का किया गया सम्मान,,

पाटन / संत विनोबा भावे कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र मर्रा (पाटन) में स्वच्छ भारत दिवस, 02 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के सुअवसर पर स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया I

विदित हो कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. अजय वर्मा के मार्गदर्शन तथा राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी प्रवीण कुमार साहू के नेतृत्व में स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छ्ता कार्यक्रम के अन्तर्गत छात्र -छात्राओं के द्वारा महाविद्यालय परिसर तथा समीप स्थिति तालाब की साफ-सफाई की गईं! राष्टीय सेवा योजना के कार्यक्रम प्रभारी प्रवीण कुमार साहू ने छात्र-छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई।17 सितंबर से प्रारंभ स्वच्छता ही सेवा 2024 का समापन कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ भारती तथा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के तैल चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर किया गया!

कार्यक्रम में योगाचर्य लाला राम वर्मा तथा योग गुरु तुलाराम वर्मा उपस्थित रहें!योग गुरु द्वारा योग का प्रदर्शन भी किया गया तथा साथ ही साथ योग से स्वस्थ शरीर तथा स्वच्छता के संबंध में बड़े ही विस्तार से बताया गया Iमहाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. अजय वर्मा ने कहा की स्वच्छता आदि काल से हमारी संस्कृति का अटूट हिस्सा रही है! गांव में जब कोई मेहमान आता है ,तो घर प्रवेश करने से पहले उसे लोटे या बाल्टी में पानी देते है, हाथ पैर धोने के बाद ही घर के अंदर आते है! उसके बाद ही चाय पानी परोसी जाती थी ! रसोई में बिना साफ-सफाई के घुसते भी नही है! आगे अधिष्ठाता डॉ.वर्मा ने कहा की हम अपने घर कों सफाई रखते है किन्तु अपने आसपास की स्वच्छ्ता कों भूल जाते है ! अपने गांव, मुहल्ले, शहर की सफाई का भी ध्यान देना है! इस दौरान प्रवीण कुमार साहू ने बताया की स्वच्छ्ता ही सेवा अभियान हमारे देश में स्वच्छ्ता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का महत्वपूर्ण कदम है! स्वभाव स्वच्छता एवं संस्कार स्वच्छता पर विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी गई .यह अभियान राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के स्वच्छ भारत के स्वप्न कों साकार करने की दिशा में समाज कों प्रेरित करता है! आगे श्री साहू ने छात्र -छात्राओं कों महाविद्यालय की स्वच्छ्ता बनाये रखने तथा अपने आस-पास स्वच्छ रखने का संकल्प कराया!कार्यक्रम में महाविद्यालय के स्वच्छता में विशेष योगदान देने वाले स्वच्छता दीदी श्रीमती शकुंतला एवं यनिता ठाकुर का श्री फल भेंटकर सम्मान किया गया! इस अवसर पर श्री प्रवीण साहू, श्री लाला राम वर्मा, श्री तुला राम वर्मा, मनोज साहू, श्रीमती शकुंतला, श्री मति यनिता ठाकुर, लीना देवांगन, केशव सपहा, डिगमनी सपहा, जीविका साहू सहित अन्य बड़ी संख्या में राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थी गण उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *