पाटन/ ग्राम पंचायत सेलूद में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के सत्य,अहिंसा और स्वच्छता के संदेश पर चर्चा की गई l वहीं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के सादगी और देशभक्ति के आदर्शों को भी याद किया गया। उपस्थित जनसमूह ने इन दोनों महापुरुषों के आदर्शों को अपनाने और गांव के विकास और स्वच्छता में सक्रिय योगदान देने का संकल्प लिया। सभी ने स्वच्छता का शपथ लिया l गांव के विकास और स्वच्छता पर चर्चा करते हुए सभी ने महान पुरुषों के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।
खेमिन साहू ने कहा कि ग्रामीण जन जिस प्रकार अपने घर को साफ सुथरा रखते है l उसी प्रकार से अपने गांव को अपने आसपास को साफ सुथरा रखने के लिए मन से संकल्पित हो l महात्मा गांधी जी ने विकास का सही मायने में गांव से ही शुरुवात होती है l स्वच्छता ही जीवन की सबसे प्रारम्भिक अवस्था है l जिसे अपनाकर हम जीवन मे स्वास्थ्य, शिक्षा और संस्कार का निर्माण करते है l तन के साथ मन से भी हम स्वच्छ रहे l 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक पूरा देश सेवा पखवाड़ा के रूप मनाते हुए आज समापन किया गया l कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्रीमति खेमिन साहू सरपंच सेलूद, सचिव हुपेंद्र साहू, पंच गन गोविंद साहू, मन्नू लाल यदु, सुनीता सेन, त्रिवेणी कश्यप, पंचायत कर्मी हेमा देवांगन, कम्प्यूटर आपरेटर विकास बारले, स्वच्छ भारत मिशन से मनोज बलिक, ग्रामीण लक्षमण साहू सहित अन्य उपस्थित थे l