विक्रम शाह ठाकुर की खबर
कुम्हारी। स्वच्छ भारत मिशन की 10 वी वर्षगांठ के मौके पर एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कुम्हारी में स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरूआत की गई। इस वर्ष स्वच्छता ही सेवा अभियान की थीम “स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता” पर केन्द्रित है विगत 17 सितम्बर को छात्रों एवं शिक्षकों द्वारा स्वच्छता की शपथ ली गई जिसमे नगरपालिका अंतर्गत सांसद प्रतिनिधि सुजीत यादव, सदस्य रामकुमार सोनी, अवधेश शुक्ला एवं संस्था के प्राचार्य श्रीमती लता रघुकुमार उपस्थित थे।
इस अभियान में छात्रों तथा शिक्षकों द्वारा शाला परिसर की साफ सफाई की गई तथा कचरे हटाएं गए, तृतीय दिवस पर नारा व लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चतुर्थ दिवस में स्वच्छता रैली व स्वच्छता नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के छात्र मधु, तनु, प्रेमदास एवं अन्य विद्यार्थियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पंचम दिवस में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ इस प्रतियोगिता में मधु, विद्या, वेणुका तथा गीतांजलि की मेहंदी श्रेष्ठ रही। इसी प्रकार स्कूल परिसर में श्रमदान छात्रों एवं शिक्षकों द्वारा किया गया। स्वच्छता ही सेवा की थीम के अंतर्गत स्कूल के प्रवेश द्वार पर सेल्फी पॉइंट स्थापित किया गया साथ ही शाला में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे एकता सोना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, इस रंगोली का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु हुआ है। प्रश्न-उत्तर मॉडल प्रतियोगिता, कविता प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता एवं जागरूकता संदेश व चित्रों की प्रदर्शनी भी लगाई गई।
समापन दिवस पर अन्य विभिन्न प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान संस्था के प्राचार्य , शाला विकास समिति के अध्यक्ष रामाधार शर्मा एवं जनप्रतिनिधियों के माध्यम से किया गया अंत में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधि, छात्रों तथा शिक्षकों द्वारा स्वच्छता की शपथ ली गई।