विक्रम शाह ठाकुर की खबर
कुम्हारी। रविवार को कलाकार कल्याण संघ द्वारा आयोजित कला महोत्सव कार्यक्रम अहिवारा संम्पन्न हुआ जिसमे छत्तीसगढ़ प्रदेश के कलाकार उपस्थित हुए जहां कुम्हारी के लोक कलाकार व दूरदर्शन प्रस्तोता महेश वर्मा को दाऊ मंदराजी सम्मान से नवाजा गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल थे जिनके द्वारा यह सम्मान महेश वर्मा को प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजक व संयोजक डा लीलाधर साहू महंत थे। इस मौके पर पद्मश्री उषा बारले, पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना, अशोक बाफना , पार्षद नटवर ताम्रकार एवं नगरपंचायत अध्यक्ष सहित गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।