सरस्वती शिशु मंदिर तरीघाट में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत गांव में साफ सफाई,जागरूकता रैली निकाली,

एक कदम स्वच्छता की ओर सरस्वती शिशु मंदिर तरीघाटदिनांक 1 अक्टूबर 2024 स्वच्छता ही सेवा अभियान आज सरस्वती शिशु मंदिर तरीघाट में आयोजन हुआ जिसमें भैया बहनों एवं आचार्य समिति सदस्यों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर मंदिर, विद्यालय , गांव के चौक चौराहों का सफाई कार्य एवं जागरूकता रैली गांव में निकाल कर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से हमारे जीवन में साफ सफाई का कितना महत्व है और अपने आसपास की स्वच्छता बनाए रखें सफाई का कार्य केवल सफाई कर्मचारी का नहीं अपितु यह हम सबके लिए होता है यह एक सेवा कार्य है जिसे हम सबको मिलकर करना चाहिए जिससे हमारा गांव समाज एवं देश स्वच्छ होगा और स्वच्छ भारत सुंदर भारत बनेगा साथ स्वच्छता शपथ समारोह एवं विद्यालय स्तर में निबंध, रंगोली स्वच्छता स्लोगन एवं पेड़ पौधों की फूल पत्तियों से आकर्षक सजावट एवं बच्चों के द्वारा स्वच्छ भारत सेल्फी जोन भी बनाया गया था।

इस अवसर में विद्यालय के संयोजक जयराम सिन्हा जी, जिला ग्राम भारती सदस्य यशवंत साहू जी मुकेश्वर ,पिंकी , टेकराम, घनश्याम, युवराज, नेमू, रेमन, मंजू, विद्यालय आचार्य नारायणी,माया , अश्वनी, रेखा, वर्षा, कल्पना, डेनिसा, नेहा, दामिनी, हीरु,प्रधानाचार्य देवनारायण साहू एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *