पाटन। आंगनबाड़ी केंद्र सेलूद में पोषण माह के अंतर्गत पोषण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी केंद्र के कार्यकर्ता , सहायिका शामिल हुई। कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को संतुलित आहार लेने का सुझाव दिया गया। अभियान के तहत फलाहार पोषण आहार के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। गई साथ ही कुपोषित, बौनापन और दुबलापन वाले बच्चों के पालको को आमंत्रित कर उन्हे बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए पोषण युक्त आहार के बारे में बताया गया। वही गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को संतुलित आहार लेने का सुझाव दिया गया। इस अवसर पर गोदभराई व अन्न प्रासन्न भी करवाया गया। मौके पर विभिन्न प्रकार की सब्जी एवं फूल से कुपोषण के जन जागरूकता के तहत प्रदर्शनी लगाई गई।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने गांव को कुपोषण मुक्त बनाने गांव के गणमान्य नागरिकों,जनप्रतिनिधियों से बच्चो के लिए प्रोटीन युक्त पदार्थ दिलवाने की मांग रखी एवं 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर दिए जाने को कहा गया।
इस अवसर पर जवाहर वर्मा पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग ने कहा पोषण अभियान को जन-आंदोलन बनाने की आवश्यकता है। भोजन में प्रोटीन को शामिल करना बहुत जरूरी है। सरपंच खेमिन साहू ने कहा कि सामुदायिक स्तर पर गर्भवती एवं धात्री महिलाओं, किशोरियों तथा 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाने के जन आंदोलन के रूप देने का प्रयास किया जा रहा है।
मौके पर मुख्य रूप से ग्राम सभा प्रमुख सुरेन्द बन्छोर,अजित पाल,दिनेन्द्र जांगडे,अशोक गुरुजी,लवण बंजारे,बी. आर. साहू,टामन साहू, रेणुका,हीना साहू,गायत्री साहू, भुनेश्वरी साहू,
गायत्री बंछोर,प्रेमलता बंजारे, कुंजना भारती,रश्मि ठाकुर, सरस्वती,पूर्णिमा सुरेखा लोकेश्वरी,दोमेश्वरी, हेमा सहित अन्य उपस्थित थे।