शासकीय दू ब महिला महाविद्यालय रायपुर राष्ट्रीय पोषण माह में बोन मिनिरल डेंसिटी जांच

शासकीय दू ब महिला महाविद्यालय रायपुर में प्राचार्य डॉ. किरण गजपाल के मार्गदर्शन एवं विभागाध्यक्ष डॉ. रश्मि मिंज के नेतृत्व में गृहविज्ञान विभाग, नेटप्रोफेन छत्तीसगढ़ चेप्टर एवं इग्नू के संयुक्त तत्वावधान मे सितंबर माह में चलने वाले “राष्ट्रीय पोषण माह 2024” का अंतिम दिवस सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस दिवस की शुरुआत भिलाई से आई टीम के द्वारा बोन मिनिरल डेंसिटी की जांच के कार्यक्रम से की गई।

गृह विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का लाभ 300 से अधिक प्राध्यापकों सहायक प्राध्यापकों , कर्मचारियों एवं छात्राओं ने उठाया। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य महोदय के स्वागत के पश्चात् डा. अभया जोगलेकर ने विभाग के द्वारा पोषण माह में की गई विभिन्न गतिविधियों की जानकरी दी। तत्पश्चात् गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. रश्मि मिंज ने अपने संबोधन में सही आहार एवं सही जीवन शैली के विषय में छात्राओं को मार्गदर्शन दिया। अंत में प्राचार्य महोदय ने अपने संबोधन में सभी छात्राओं से कहा कि अपने भोजन एवं दिनचर्या का संपूर्ण ध्यान रखना बेहद आवश्यक है ।पोषण के बारे में सभी जानते हैं लेकिन पोषण को अपने जीवन में उतारना उससे भी अधिक आवश्यक होता है। प्राचार्य महोदया ने यह भी कहा कि यदि हम संतुलित आहार एवं स्वस्थ जीवन शैली को अपना लें तो इससे हमारा शारीरिक मानसिक और आत्मिक सभी प्रकार का विकास होता है। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. रेखा दीवान एवं धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती ज्योति मिश्रा ने किया। इस कार्यक्रम के उपरांत महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग की छात्राओं ने “पोषण रैली” निकाली जिसे प्राचार्य मैडम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसका थीम ” उत्तम पोषण सही आहार “था। पोषण माह के अंतिम दिवस के कार्यक्रम की श्रृंखलाओं का अंत डॉ. रितु शिल्प वर्मा (स्त्री एवं महिला रोग विशेषज्ञ) के व्याख्यान द्वारा किया गया। डॉ. रितु ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को पी सी ओ डी एवं माहवारी से संबंधित समस्याओं को विस्तार से समझाया और उनके समाधान के विषय में बताया। डॉ. रितु के अनुसार यदि हम भोजन में से मैदा, शक्कर एवं संवर्धित पदार्थ को हटा दें तो हमारा शरीर अपने आप को स्वयं ठीक करने की क्षमता रखता है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सेब मासिक स्वास्थ्य के लिए सबसे बेहतरीन फल है यदि दिन में रोजाना एक सेब का सेवन किया जाए तो यह देखा गया है कि माहवारी से संबंधित समस्याओं में राहत मिलती है।इस कार्यक्रम का संचालन श्रीमती ज्योति मिश्रा ने किया ।इस बहुआयामी दिवस पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. किरण गजपाल , डा. प्रीति शर्मा, गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. रश्मि मिंज के साथ- साथ डॉ. नंदा गुरवारा, डॉ. वासु वर्मा, डॉ. अभया जोगलेकर, डॉ. अनुभा झा, डा अलका डॉ. रेखा दीवान, श्रीमती ज्योति मिश्रा,डा. रागिनी पान्डे, समेत अन्य विभागों के प्राध्यापक एवं सहायक प्राध्यापक , महाविद्यालय कर्मचारियों के साथ – साथ 200 से अधिक छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।एक माह तक चलने वाले विभिन्न जागरूकता अभियान एवं करके सीखने के लिए मिले अवसर को छात्राओं ने भरपूर फायदा उठाया। संपूर्ण कार्यक्रम के संचालक द्वय डा वासु वर्मा एवं डा अभया जोगलेकर ने समस्त छात्राओं को टीम भावना से काम करने के लिए आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *