छुरा- , @@@@@ ग्राम हरदी में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव एवं महासमुंद लोकसभा सांसद रुपकुमारी चौधरी शामिल हुए। उनके आगमन पर ग्राम के मुख्य द्वार पर ग्राम प्रमुखों, कबड्डी आयोजकों व ग्रामवासियों द्वारा आतिशबाजी के साथ पुष्पहार से आत्मीय स्वागत किया गया, कबड्डी मैदान पर अतिथियों द्वारा पूजा अर्चना की गई पश्चात खिलाड़ियों आफिशियल से परिचय प्राप्त करते हुए मंचासीन हुए। मंच पर किरण सिंह देव,रूपकुमारी चौधरी के साथ जगन्नाथ पाणीग्राही भाजपा संभागीय सह प्रभारी, किशोर महानंद प्रदेश भाजपा मंत्री, राजेश साहू , खोमन चंद्राकर नगर पंचायत अध्यक्ष, शंभू गुप्ता प्रदेश संयोजक स्वच्छता, अनिल चंद्राकर भाजपा जिला महामंत्री, सागर मयानी,थानसिंग निषाद सभापति, संतुराम ध्रुव सरपंच मंचासीन हुए सभी अतिथियों का स्वागत रुपनाथ बंजारे के नेतृत्व में बल्देव साहू नागेंद्र यादव अमर तारक, राहुल तारक, डिगेश्वर साहू आदि 25 सदस्यों द्वारा किया गया साथ ही सरपंच, पूर्व सरपंच, भारत लाल साहू, लखन तिवारी,जीवन तारक,डा संतोष तारक, थानूराम, मंथीर सिंह ध्रुव, शीतल ध्रुव आदि पचास लोगों द्वारा किया गया, किरण देव ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्रामीण खेलों को आनै वाली पीढ़ी तक पहुंचाना वर्तमान युवाओं की जिम्मेदारी है आपके ग्राम हमारा आत्मीय स्वागत किया इसके लिए आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं मैं भी खिलाड़ी रहा हूं खेल का आनंद आत्मीय संतुष्टि देता है ,सांसद रुपकुमारी चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि कबड्डी हमारे ग्रामीण संस्कृति का अभिन्न अंग है गांवो में तीज त्योहारों पर भी गांव में कबड्डी होता है कबड्डी अनुशासन और सहयोग की भावना व सहकारिता सिखाती है एक साथ मिलकर चलना और किसी कार्य को सफल बनाने का पाठ पढ़ाती है कार्यक्रम में जब्बार खान, पुनीत ठाकुर, हीरालाल , रुपसिंह ध्रुव, सुदामा लोधी, निर्मला ध्रुव पूर्व सरपंच, शीतल तारक, जानकी तारक, परमिला सिन्हा, खेदूराम साहू, मन्नू, नंद ध्रुव, भूपेंद्र कंवर, लखन ध्रुव, माधव साहू, लोकेश्वर यादव, विजय तिवारी आदि सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन लखनतिवारी किया।