देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीद राजेश कुमार ध्रुव जी के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

छुरा @@@गरियाबंद जिले के वीर शहीद ग्राम रवेली(छुरा)में देश के लिए न्यौछावर होने वाले अदम्य साहस और वीरता के प्रतीक से सम्मानित अमर शहीद राजेश कुमार ध्रुव झारखंड में आईडी ब्लास्ट में 28.09.2023 में शहीद हो गया था।और उन्हीं के याद में शहादत दिवस के अवसर पर शनिवार को उनके गृहग्राम के प्राथमिक शाला प्रांगण में श्रृद्धांजलि सभा आयोजित किया गया।मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष तोकेश्वरी मांझी,जिला पंचायत सदस्य केशरी ध्रव,शहीद राजेश ध्रुव के पत्नि तुलसी ध्रुव,माता पिता नोहरु ध्रुव,अग्नि ध्रुव,ग्रूप केंद्र, केंद्रीय रिजर्व बल, रायपुर से सहायक कमांडेंट तरुण कुमार,निरीक्षक/ जीडी उमाशंकर टण्डन एवं पदस्थ जवानों, छत्तरसिंग ठाकुर,जनपद सदस्य खिलेश्वरी ध्रुव,उपसरपंच बाबुलाल ध्रुव,सामाजिक कार्यकर्ता पुनितराम ठाकुर,समाजसेवी मनोज पटेल प्रमुख सहित अन्य अतिथियों ने शहीद राजेश कुमार ध्रुव की छायाचित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर और पुष्पचक्र भेंटकर वीर शहीद को श्रृद्धांजलि अर्पित किया।शहीद राजेश की माता अग्नि ध्रुव को सहायक कमाडो के तरुण कुमार ने शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष तोकेश्वरी मांझी ने इसे वीर शहीद के परिवार सहित पूरे ग्राम और छत्तीसगढ के लिए गौरव की बात कही।हर भारतीय के मन में देश सेवा और देश भक्ति की भावना रहनी चाहिए।बच्चों को राजेश के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेनी चाहिए।कार्यक्रम में घनश्याम साहू,मनोज दुबे,बीजू राम साहू,कल्यण ठाकुर,भुनेश्वर साहू,भारत विश्वकर्मा,लक्ष्मण ध्रुव,कमलनारायण ध्रुव,लुकेश साहू,भागीरथी ध्रुव,दादूराम,दीनू राम,हरीराम साहू,पुखराज,जितेन्द्र,हेमंन्त गोवर्धन,टीकम,राजेन्द्र,डोमन,लेखराम,मोहित,छबि,मिथलेश यादव,सहित शहीद राजेश ध्रुव के परिवार के सदस्य सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक बच्चे और ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक राधेलाल साहू ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *