पाटन। थाना अमलेश्वर के अंतर्गत ग्राम सांकरा स्थित जयस्तंभ में बाबा गुरु घासीदास जी का प्रतिबिम्ब जय स्तभ में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। लोगों का कहना है की बाबा जी साक्षत दर्शन दे रहे है। खबर की जानकारी होते ही बड़ी संख्या में लोग दर्शन के लिए पहुंच रहे है। लोगों में बाबा जी के प्रतिबिम्ब दिखाई देना कौतूहल का विषय बना हुआ है।
उक्त जानकारी देते हुए जनपद सदस्य उत्तरा सोनवानी ने बताया कि यह सौभाग्य की बात है हमारे समाज के पथ प्रदर्शक बाबा गुरु घासीदास जी का साक्षात दर्शन जयस्तंभ में देखने को मिल रहा है यह हम सबके लिए परम सौभाग्य है। बाबाजी के प्रतिबिम्ब दिखने की जानकारी होने के बाद लोग देखने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे है। साथ ही चौका आरती भी किया जा रहा है।