पाटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाह्न पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के माध्यम से अनेकों कार्य किया जा रहा है इसी तारतम्य में नगर पंचायत पाटन द्वारा सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई किया गया इस अभियान में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भी श्रमदान किया व आमजनों को स्वच्छता के प्रति संदेश दिया विदित हो कि नगर पंचायत द्वारा लगातार प्रतिदिन साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है व भाजपाइयों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष योगेश निक्की भाले,अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला उपाध्यक्ष दामोदर चक्रधारी,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष केवल देवांगन,भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष कुणाल शर्मा,महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष निशा सोनी,नगर भाजपा अध्यक्ष होरीलाल देवांगन,सुरेन्द्र वर्मा,छबिश्याम देवांगन,योगेश सोनी,सागर सोनी,नितेश तिवारी,राज देवांगन,रोहित देवांगन,आदित्य सावर्णी,छोटेलाल देवांगन,देवेन्द्र ठाकुर,चंद्रप्रकाश देवांगन,अनिकेत मिश्रा,विक्की बंछोर,नगर पंचायत के अधिकारी सौरभ वाजपेयी योगेश भोई जलज पाण्डेय प्रवीण कुंभकार कलानाथ पदुम सहित स्टॉफ व स्वच्छता समूह के बहनें की उपस्थित रहे।