छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन को पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय सेवानिवृत कर्मचारीयो ने दिया ,,पूरा समर्थन देते हुए धरना स्थल में डटे रहे

रायपुर,, वि वि का शिक्षक संघ और पिछडा वर्ग कर्मचारी संघ ने भी एक दिन की छुट्टी लेकर फेडरेशन के हड़ताल का सर्मथन किया है l कर्मचारी संघ ने आम सभा लेकर नैतिक समर्थन दिया है l पंडित रवि शंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के सेवानिवृत कर्मचारीओ ने फेडरेशन के चार सूत्रीय मांगों के आंदोलन का पूरा समर्थन देते हुए पूरे समय धरना स्थल इंडोर स्टेडियम में डटे रहे l

प्रदीप कुमार मिश्र ने बताया कि वि वि के कर्मचारी जो 31/12/2015 को सेवानिवृत होते हैं उन्हें राज्य शासन सातवें वेतन मान के आधार पर पेंशन देता है जबकि ये कर्मचारी सातवे वेतन मान के आधार पर अपने सेवा काल में एक भी दिन का वेतन नही लिया होता है l वहीं विडम्बना देखीये 1/1/2016 से सातवें वेतन मान के आधार पर वेतन लेते हुए वि वि के सभी वर्ग के कर्मचारी भाई जो सेवानिवृत होते हैं उन्हे छठवें वेतनमान के आधार पर शासन पेंशन देता है l

सेवानिवृत विश्वविद्यालायीन कर्मचारियो को सातवें वेतनमान के आधार पर पेंशन देने हेतु शीघ्र आदेश जारी करने की मांग पंडित रविशंकर शुक्ल विश्व विद्यालय कर्मचारी संघ के पूर्व सचिव मिश्र जी के साथ सभी सेवानिवृत कर्मचारीयो ने मुख्य मंत्री जी को 4 जुलाई 2024 को जन दर्शन में पत्र दे कर चर्चा कर चूका है इसके साथ ही उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा से भी प्रतिनिधि मंडल ने चर्चा करके पत्र दे चुका है किंतु उक्त आदेश अभी तक जारी नहीं हुआ है शीघ्र ही मुख्य मंत्री जी से प्रतिनिधि मंडल पुन्ह मिल कर दशहरा के पूर्व शीघ्र आदेश जारी कराने का निवेदन करेगा ,,,,l

आज के फेडरेशन के आंदोलन में शिक्षक संवर्ग से डा गोपाल देशमुख , डा खुटे , प्रदीप कुमार मिश्र , राकेश शुक्ला, डा सूर्य कांत वर्मा , पिछडा वर्ग परिषद के अध्यक्ष हेमंत साहू और गणेश राम यादव के साथ साथ वि वि के अन्य कर्मचारी गण शामिल हुए l प्रदीप मिश्र जी ने बताया कि ,, घासीदास बाबा ने कहा है कि मनखे मनखेमान सबके लहू एक समान,, इसी तथ्य और विचार धारा को ध्यान में रखते हुए वि वि के समस्त सेवानिवृत कर्मचारियो को शासकीय कर्मचारियो की भाँति बिना भेद भाव के पेंशन आदेश शीघ्र जारी किया जाय यही निवेदन मुख्य मंत्री से करते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *