मोदी की गारंटी लेकर रहिबो की नारों के साथ पाटन ब्लॉक के कर्मचारी अधिकारियों ने किया काम बंद कलम बंद आंदोलन


पाटन। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर पाटन में चार सुत्रीय मांगों के लिए फेडरेशन से जुड़े 112 संगठन के कर्मचारी एक दिवसीय काम बंद कलम बंद आंदोलन पर रहे। पाटन ब्लॉक के हजारों कर्मचारी अधिकारी सुबह 10 बजे जनपद पंचायत पाटन के सामने एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन किए। जिसके बाद दोपहर 3 बजे रैली की शक्ल में मोदी की गारंटी लेकर रहिबो की नारों के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम पाटन लवकेश ध्रुव को ज्ञापन सौपा गया।

गौरतलब हो की फेडरेशन ने चार स्तरीय झन कर इनकार-हमर सुनव सरकार आंदोलन का घोषणा किया था। प्रथम चरण में 6 अगस्त को इंद्रावती भवन से महानदी भवन तक मशाल रैली एवं प्रदर्शन, द्वितीय चरण में 20 से 30 अगस्त तक सांसदों एवं विधायकों को ज्ञापन, तृतीय चरण में 11 सितंबर को जिला-ब्लॉक-तहसीलों में मशाल रैली का आयोजन एवं चौथे चरण में 27 सितंबर को सामूहिक अवकाश लेकर धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया।

महेंद्र साहू ब्लॉक संयोजक कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन पाटन ने बताया कि यदि सरकार ने कर्मचारियों के हित को नजर अंदाज किया तो फेडरेशन अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लेने बाध्य होगा। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी भाजपा का घोषणा पत्र के अनुसार प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्र के समान देय तिथि से महंगाई भत्ता एरियर्स सहित 1 जनवरी 24 से महंगाई भत्ता में 4 प्रतिशत वृद्धि कर साथ 50 प्रतिशत डीए स्वीकृत करने, प्रदेश के कर्मचारियों को जुलाई 2019 से देय तिथि पर महंगाई भत्तों के एरियर्स राशि का समायोजन जीपीएफ खाते में जमा किये जाने भाजपा घोषणा पत्र के अनुसार प्रदेश के शासकीय सेवकों को चार स्तरीय समयमान वेतनमान देने, केन्द्र के समान गृह भाड़ा भत्ता भाजपा घोषणा पत्र अनुसार अर्जित अवकाश नगदीकरण 240 दिन के स्थान पर 300 दिन देने का मुद्दा शामिल है।


उक्त अवसर पर फेडरेशन के ब्लाक संयोजन महेन्द्र कुमार साहू, संरक्षक टिकेन्द्र वर्मा,प्रांतिय सह प्रवक्ता ललित बिजौरा, ब्लाक सचिव जैनेन्द्र गंजिर,पेंशनर समाज अध्यक्ष हीरासिंह वर्मा,योगेश वर्मा,कन्हैया लाल मन्नाडे,सेवक राम वर्मा,हलधर देवांगन,कोषाध्यक्ष गिरधर वर्मा,प्रदेश महामंत्री यशवंत आडिल,विनोद साहू,कपिल वर्मा,विष्णु कुमार वर्मा, नोहर सिंह वर्मा, नरेन्द्र कुमार दुबे, मनीराम देवांगन,वरुण साहू, झरनादास, संगीत बंजारे, लक्ष्मीबघेल,उर्वशी देशलहरे,रंजना दुबे,अंजिता कश्यप,रामकृष्ण ताम्रकार, बुधराम ठाकुर,मनोज कौशिक, पवन कामड़े,युवराज सिंह बैस,नीरजप्रताप सिंह,द्वारिका यादव,नरेश पटेल,प्रवीण शर्मा,सियाराम तारक, मानसिंग नाविक, अंजिता धुरन्धर, भारती साहू,क्षमा कुर्रे, द्वारिका प्रसाद पाटिल, मोतीलाल सिन्हा,नंद कुमार वर्मा, नंद कुमार वर्मा आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *