वृहत्ताकार सहकारी समिति मर्यादित पाटन की हुई वार्षिक आय व्यय की आम सभा

पाटन। वृहत्ताकार सहकारी समिति मर्यादित पाटन की वार्षिक आम सभा का आयोजन हुआ जिसमें 2023-2024 आय व्यय का जानकारी सभी किसानों को दिया गया जिसमें किसानों को ऋण लेने के लिए आमंत्रित किया 2023-2024 ऋण वितरण का लक्ष्य 335.00 लाख था जिसकी पूर्ति 315.00लाख हुआ वर्ष 2024-2025 मे त्रण वितरण का लक्ष्य 400.00लाख है जिसकी पूर्ति अभी तक 346.22 लाख हुआ है तथा ऋण वितरण जारी है जिसकी वसूली पूर्णता आने की संभावना है पिछले वर्ष समिति की कुल मांग 353.22 था जिसकी वसूली 349.68 हुआ जो की वसूली का 99% है समिति मैं कुल 1288 कृषक परिवार है जिसमें 1065असक्त 130 सशक्त इस तरह से कुल 1195सदस्य है वह चालू वर्ष में कुल29 नए सदस्य की भर्ती हुई है व 90 अग्रणी कृषक है समिति की बचत अमानत 52.16लाख है जिसमें 507खाता धारक हैं जमा राशि का 50.49लाख फिक्स तथा 17.41लाख बचत सेविंग मैं जमा है आय व्यय की जानकारी समिति के प्रबन्धक सुकालूराम वर्मा ने दिया इस बैठक में नगर पंचायत के नेता प्रतिपक्ष योगेश निक्की भाले,जिला पिछड़ा मोर्चा उपाध्यक्ष दामोदर चक्रधारी,नागेन्द कश्यप,पूर्व सोसायटी अध्यक्ष बीरेंद्र वर्मा,केशव बंछोर,पार्षद लीलेश वर्मा,सागर सोनी,छबिश्याम देवगन,जितेन्द्र मिश्रा,सियाराम वर्मा,लोकेश नायक,छोटू देवांगन,केवल देवांगन,सह प्रबंधक शेखर कश्यप,चंदू साहु,रोहित यादव सहित किसान बंधु उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *