खबर हेमंत तिवारी
छुरा (पाण्डुका)/गरियाबंद कलेक्टर ऑफिस से बोल रहा हु साहब को पैसा देना है ।आपकी नियुक्ति आवास मित्र की मेरिट लिस्ट में हो जाएगी बस आपको 20 हजार रुपए देना होगा।जिले में आवास मित्रों की सूची जारी हो चुकी है ऐसे में बीते कुछ दिनों से एक मोबाइल नंबर 8768405693 पर पात्र अभ्यर्थियों के पास ₹20 हजार की मांग के लिए इस मोबाइल नंबर से फोन किया जा रहा है यह मोबाइल नंबर विकास साहू के नाम से ट्रूकॉलर पर दिख रहा है और जिसमें अधिकारियों को देने के लिए और इस पद के सेटिंग करने के लिए ₹20 हजार की मांग की जा रही है कुछ आवास मित्रों ने मीडिया कर्मी को बताया कि उनके पास से ऐसा फोन कॉल आया था इस नंबर पर हम जैसे बहुत से आवास मित्रों से बात किया तो 20 हजार की मांग कर रहा था जिसमें तत्काल ₹10 हजार और बाकी के 10 हजार नियुक्ति होने के बाद मांग रहे हैं।जब मीडिया कर्मी इसका नंबर लेकर उस व्यक्ति से आवास मित्र अभ्यर्थी बन बात किया तो उन्होंने उनसे भी 20 की डिमांड की जिसमें 10 तत्काल और 10 बाद में देने की बात है उसने बताया कि जिले अधिकारियों को पूरा कागजात तैयार करने और दस्तखत करने के लिए 10 पहले देना पड़ता है उसके बाद 10 हजार काम होने के बाद देना जब उनसे पूछा गया कि कौन से कार्यालय में पदस्थ हो तो उन्होंने तत्काल फोन काट दिया और मीडिया कर्मी द्वारा दो बार फोन किया गया। फोन रिसीव नहीं किया तो वहीं कुछ आवास मित्रों ने बताया है ।कुछ आवास मित्रों ने जब पैसा डालने इनका बैंक डिटेल मांगे तो झारखंड का बैंक अकाउंट।दिखा रहा है।साथ ही है इनका पूरा फोन रिकॉर्ड भी किया है इस प्रकार गरियाबंद जिले में लगभग 50 से 60 आवास मित्रों के पात्र अभ्यर्थियों से यह व्यक्ति पैसे का मांग कर चुका है जिसकी जानकारी कुछ आवास मित्रों ने अपने अधिकारी को दी है जरूरत है कि इस नंबर पर तत्काल पुलिस और साइबर क्राइम को फ्रॉड कॉल करने वाले इस व्यक्ति को धर दबोचा जाए और इस पर कार्रवाई की जाए ताकि इतने छोटे से पद के लिए इस तरह अवैध रूप से वसूली की जा रही है जबकि इस पद में इन आवास मित्र का कोई विशेष बड़ा पद भी नहीं है केवल रोजी-रोटी के लिए बेरोजगार लोग आवास मित्रों के लिए आवेदन किए हैं और उनसे इस तरह पैसे की डिमांड की जा रही है।
वही इस बारे में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत छुरा रूपसिंह ध्रुव से बात करने पर बताया कि आवास मित्रों की नियुक्ति में पहले के जो आवास मित्र है उन्हें अनुभव का 20 अंक मिलेगा तो लगभग उनकी नियुक्ति होने की संभावना है।मेरे पास आवास नियुक्ति के लिए पैसे की डिमांड से संबंधित जानकारी प्राप्त नहीं हुआ है। किसी ने नहीं बताया है।