खबर हेमंत तिवारी
छुरा – वन परिक्षेत्र छुरा के देवरी बीट अंतर्गत ग्राम गनबोरा में तेंदुआ का बच्चा मृत अवस्था में पड़ा मिला जो लगभग डेढ़ दो वर्ष का बताया जा रहा है। जो ग्राम गनबोरा के स्कुल के आगे खेत के पास मृत अवस्था पड़ा था। ग्रामीणों की सुचना पर वन विभाग के अधिकारी पहुंचे जहां से शव को उठाकर वन विभाग छुरा के डिपो में लाया गया जहां डॉक्टरों एवं वन विभाग के आलाधिकारियों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम कर शव जलाया गया। वहीं चोट के निशान से आशंका जताया जा रहा है कि किसी गाड़ी या अन्य किसी चीज में टकराने के चलते तेंदुए के बच्चे की मृत्यु हुआ होगा। पर घटना।है कि दुर्घटना इस।पर अभी संशय बना हुआ है क्यों कि जिले।वन्य जीवों की शिकार या इस तरह मृत मिलना चिंता का विषय है
इस दौरान गरियाबंद डीएफओ लक्ष्मण सिंह, छुरा रेंजर धीरेन्द्र साहू , डिप्टी रेंजर देवशरण साहू,पशु चिकित्साधिकारी के पी शर्मा,डा.एस के चंद्राकर,डा. बी के साहू के साथ अन्य लोग भी मौजूद रहे।