लोकेश्वर सिन्हा, गरियाबंद
गरियाबंद जिले के जैतपुरी प्राथमिक शाला के छात्रों और ग्रामीणों ने आज अपनी मांगें पूरी न होने पर स्कूल में ताला बंदी कर दी। यह कदम तब उठाया गया जब पिछले डेढ़ साल से शिक्षक की मांग कर रहे पालक और छात्र निराश हो गए। स्कूल के एकमात्र शिक्षक के प्रमोशन के बाद से स्कूल में शिक्षकों की कमी हो गई थी, जिससे छात्र शिक्षा से वंचित हो रहे थे। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने पिछले डेढ़ साल में जिले के सभी उच्च अधिकारियो से शिक्षक की नियुक्ति की मांग की थी, लेकिन उनकी मांगों को लगातार नजर अंदाज किया गया। इसके चलते आज उन्होंने स्कूल के गेट पर ताला लगा दिया और घोषणा कर दी कि अब जब तक शिक्षक नहीं मिलते, वे स्कूल नहीं खोलेंगे। छात्रों के पालकों ने प्रशासन और शिक्षा विभाग के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त की है। उनका कहना है कि अगर शिक्षक उपलब्ध नहीं कराए गए, तो वे अपने बच्चों को खेती-किसानी कराएंगे, लेकिन स्कूल नहीं भेजेंगे। पालकों का यह भी कहना है कि बच्चों का भविष्य शिक्षा पर निर्भर है, और शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण बच्चों की पढ़ाई बर्बाद हो रही है अधिकारियों के बार-बार समझाने के बाद भी पालक अपनी मांग पर अड़े हुए हैं और बिना शिक्षक के स्कूल का ताला नहीं खुलेगा और ना ही बच्चे स्कूल आएंगे।