नव नियुक्त कर्मचारी संघ की पहली आमसभा रखी गई जिसमें 01 माह के भीतर पारदर्शी, निष्पक्ष एवम शांति पूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए चुनाव अधिकारी एवम उसकी पूरी टीम को संघ की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया ।
गौर तलब है कि कर्मचारियों की आमसभा में संघ का चुनाव कराने के लिए सर्वसम्मति से श्रवण सिंह ठाकुर को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया था l
ठाकुर ने बताया कि चुनाव अधिकारी नियुक्त होने के बाद से विभिन्न त्योहरों के कारण अत्यधिक कार्यालयीन अवकाश होने के बाद भी बिना किसी दबाव के प्रदीप कुमार मिश्र को सहायक निर्वाचन अधिकारी बनाकर एवम टीम गठित कर शांति पूर्ण निष्पक्ष चुनाव 11.09.2024 को कराकर उसी दिन मतगणना कराकर विजय्री प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई,
सभी विजयी प्रत्याशियों को मतपत्र लेखा देकर दिनाक 19.04.2024 को डा सी वी रमन हाल में एक सभा आयोजित कर सभी विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर किया गया।
आज की आमसभा में 27 सितम्बर को राज्य स्तरीय फेडरेशन के आवहाँन पर एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल का नैतिक समर्थन देने का निर्णय लिया गया, एवम नियमित और सेवानिवृत कर्मचारियों के रोके गए एरियर्स पर चर्चा करते हुए शीघ्र पत्र देकर एरियर्स भुगतान अविलम्ब करने की मांग वि वि से करने का nनिर्णय लिया गया,
आमसभा को डा दिलीप कुमार धृतलहरे अध्यक्ष और सचिव संदीप खर्गवंशी के साथ साथ सभी विजयी पदाधिकारीओ ने संबोधित किया lसंघ के पदाधिकारियों ने चुनाव अधिकारी श्रवण सिंह ठाकुर, सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रदीप कुमार मिश्र एवम उनकी पूरी टीम के सदस्यों में जैसे गणेश राम बनर्जी, भरत लाल वर्मा, बाबा सिंह नायक, संतोष कुमार भक्त, अविरल धनकर, सुरेश सोनकर, दीपक यदु, सुनील सोनकर, भगवानी राम भेसले, हेमंत यादव को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया एवम निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए आभार ब्यक्त करते हुए सभी उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद दिया