- राशि आहरण पर रोक लगाए जाने एसडीएम पाटन को सौपा ज्ञापन
पाटन। ग्राम निपानी के पंचों ने सरपंच सीता सिन्हा के ऊपर अपनें इसी कार्यकाल में अवैध तरीके से मूल भूत एवं पन्द्रह वृत्ति का फर्जी तरीके से आहरण किए जाने तथा शासकिय घास भूमि में अवैध तरीके से वसूली किए जाने का आरोप लगाया है। साथ ही ग्रामवासीयो तथा पंचो के विरोध करने पर उनके साथ र्दुव्यवहार किया जाता है। जिसका पूर्ण रूप से जॉच किया जाये एवं जॉच के बाद ही मूल भूत एवं पन्द्रह वृत्ति का आहरण करने की बात कहा गया। जिसके संबंध में आज एसडीएम पाटन को ज्ञापन सौप कर मूलभूत एवं पन्द्रह वृत्ति के आहरण करने पर रोक लगाने तथा उचित कार्यवाही करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा गया। जिसमे मुख्य रूप से जागेन्द्र सिन्हा (उप सरपंच),खम्हन ठाकुर (पंच),गिरवर सिन्हा (पंच)लोकेश सिन्हा वार्ड क्रमांक 10 (पंच), परमेश्वर निषाद (पंच), शेष कुमार रघुवंशी (पंच),लतखोर यादव (पंच),त्रीवेणी सिन्हा (पंच) शामिल है।