किकिरमेटा एवं ओदरागहन में रामधुनी सम्मेलन का हुआ शुभारंभ

ज़िप उपाध्यक्ष अशोक साहू,राजेश ठाकुर,भेष आठे ने पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख,समृद्धि,शांति की मंगलकामना किए

रानीतराई।समीपस्थ ग्राम ओदरागहन एवं किकिरमेटा में आयोजक समिति एवं समस्त ग्रामवासी के तत्वाधान में त्रिदिवसीय अखंड रामधुनी सम्मेलन आयोजित किया गया है।जिसका शुभारंभ ग्रामवासियों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर किए।
प्रथम दिवस सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रतिनिधि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग,राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस,भेष आठे जोन प्रभारी ने सियाराम जी की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख,समृद्धि,शांति की मंगलकामना किए।
सभी ने आयोजक समिति एवं ग्रामवासियों को बधाई देते हुए धार्मिक आयोजन से ग्राम में समरसता का वातावरण निर्मित होता है।आप सभी के साथ हमें भी भवसागर में डुबकी लगाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।


इस अवसर पर लक्ष्मीनारायण गंजीर,चंद्रहास साहू,नेतराम निषाद सरपंच,होमेश साहू उपसरपंच,विशेश्वर साहू,संतोष सिन्हा,जागेश्वर साहू,उत्तम रिगरी,रूपराम सिन्हा,धनेश्वर साहू,मनीष सिन्हा,शेषनारायण सिन्हा,बुधारू राम,प्रमोद साहू,जगत निषाद,सोहन ठाकुर,थनवार निर्मल,यादु राम साहू,कोदूराम साहू,गुलाल यादव,गुहलेद,पुनीत निर्मल,मदन यादव,पी एल ठाकुर,कपिल साहू,भूमिका गंजीर,तारेश्वरी,राधा हिरवानी,नरेंद्र हिरवानी,हेमलाल,रामाधार साहू,बरनू साहू,कृष्णा सेन,इंदरमन साहू,तरुण साहू,दिलीप हिरवानी,भागीरथी साहू,प्रकाश हिरवानी,चंदू लाल,देवकुमार,धर्मेंद्र साहू,राजा साहू,डीगेश साहू,प्रेमसिंग,अशोक साहू सहित रामधुनी मंडली एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *