पाटन। वृहताकार सहकारी समिति सेलुद प्रांगण में आज वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया l जिसमे सर्व प्रथम भगवान बलराम व छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना के साथ प्रारम्भ की गयी l समिति के आय व्यय का वाचन रोमन दास वैष्णव ने किया l सेलुद सरपंच खेमीन साहू,खिलेश मारकंडे जनपद सदस्य, जवाहर वर्मा पूर्व प्राधिकृत अधिकारी जिला सहकारी बैंक दुर्ग, किसन भारती सरपंच मुड़पार, सुरेंद्र बंछोर ग्राम सभा अध्यक्ष सेलुद, खेमलाल साहू मंडल अध्यक्ष मध्य पाटन भाजपा, पूर्व संचालक गण टामन साहू, रमेश देवांगन, रामाधार यादव, कांति साहू, दिलीप कुर्रे, एवं कृषकगण राजकुमार मिश्रा, चंपा यादव, समिति के प्राधिकृत अधिकारी एस. बी. बड़ा शाखा प्रबंधक दिनेश वर्मा, पर्यवेक्षक लक्ष्मी नारायण चंद्राकर, सहायक समिति प्रबंधक रोमन दास वैष्णव, मोहित अमृत सहायक समिति प्रबंधक फेकारी समिति, जीतेन्द्र साहू, सुरेश यादव, मुकेश वर्मा, नागेश पटेल, नेमन साहू, उपस्थित थे।
श्रीमति खेमीन साहू सरपंच ग्राम पंचायत सेलूद ने सभी किसान भाइयों को आमसभा की शुभकामनाएं प्रेषित किया l किसान भुइयां के भगवान है हमारी भाजपा की सरकार जो वादा किया उसको अक्षरसः पालन की दिशा में कार्यरत है l किसान भाईयो को अच्छी फसल पैदा हो और प्रति एकड़ इक्कीस क्विंटल धान की खरीदी इकतीस सौ रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से धान खरीदी किया जाएगा l खिलेश मारकंडे जनपद सदस्य ने किसानो को एकजुट रहकर कार्य करने व पशुधन को व्यवस्थित करने का आग्रह किया l जवाहर वर्मा पूर्व प्राधिकृत ने समिति के आय व्यय पर चर्चा की एवं समिति के लाभ पर होने की शुभकामनायें दी l आमसभा को सुरेंद्र बंछोर, रमेश देवांगन, राजकुमार मिश्रा ने भी संबोधित किया l उक्त अवसर पर मुक्तु साहू, कृष्णा वर्मा, गोविन्द यादव बड़ी संख्या मे किसान व समिति के कर्मचारी उपस्थित रहे l