तहसील सतनामी समाज के पूर्व अध्यक्ष खेमलाल देशलहरे , बसंत मारकंडे, एवम चंद्रिका प्रसाद बघेल ने परिक्षेत्रीय अध्यक्ष के लिए दावेदारी किया। जिसके बाद समाज के द्वारा समन्वय बनाकर निर्विरोध चंद्रिका प्रसाद बघेल को जिम्मेदारी दी।
पाटन। परिक्षेत्रीय सतनामी समाज जामगांव आर की चुनाव संबंधित बैठक रविवार को सतनाम भवन जामगांव आर में संपन्न हुआ। जिसमे परिक्षेत्रीय सतनामी समाज के अध्यक्ष सहित अन्य पदों का चुनाव हुआ। जो पिछले लगभग डेढ़ साल से रिक्त था। सबसे पहले बैठक के पूर्व समाज के लोगो ने परमपूज्य गुरुघासीदास बाबा जी की जैतखाम में पूजा अर्चना करने के बाद चुनावी बैठक का शुभारम हुआ। इसके बाद बैठक में मौजूद सैकड़ो की संख्या लोगो ने अपने अपने पात्र परिचय दिया।
इसके बाद तहसील सतनामी समाज के अध्यक्ष संतराम कुर्रे ने समाजिक संगठन के बारे में विस्तार से अपनी बात रखा गया। साथ ही परिक्षेत्रीय सतनाम समाज के चुनाव के बारे में अपनी बात रखा। रिक्त पदों के लिए सबसे पहले संगठन सचिव का चुनाव के लिए एक नाम उमेश मारकंडे ग्राम टेमरी ने दावेदारी की महासचिव थानेश्वर मारकंडे ग्राम चारभाठा , सचिव पद के लिए भूपेंद्र बघेल गुजरा , कोषाध्यक्ष संजीत सोनवानी भरर , उपाध्यक्ष पद के विष्णुप्रसाद जोशी झाड़मोखली इसके बाद सबसे दिलचस्प दावेदारी अध्यक्ष पद के लिए तहसील सतनामी समाज के पूर्व अध्यक्ष का खेमलाल देशलहरे का नाम राजाराम गहिरवार ने समाज के बीच प्रस्ताव रखा। जिसमे उपस्थित समाज के सभी लोगो ने ताली बजाकर समर्थन किया। इस बीच बालाराम कोसरे ने बसंत मारकंडे ग्राम चारभाठा के नाम का प्रस्ताव बैठक में रखा। इसके बाद चंद्रिका प्रसाद बघेल ग्राम बोरिद ने समाज के बीच अपनी दावेदारी अध्यक्ष पद के लिए रखा। इसके साथ ही बसंत मारकंडे चारभाठा , अपने नाम वापस लेने की बात समाज के बीच में रखा। इसके बाद तहसील सतनामी समाज के पूर्व अध्यक्ष एवम ग्राम पंचायत टेमरी के सरपंच खेमलाल देशलहरे ने भी अपनी नाम वापस लेने बात कही। जिसके बाद परिक्षेत्रीय सतनामी समाज के निर्विरोध अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद बघेल जामगांव आर के अध्यक्ष निर्वाचित हो गया। सरक्षक पद के लिए बसंत मारकंडे का नाम मनोनीत किया गया।
इस अवसर पर तहसील सतनामी समाज के अध्यक्ष संतराम कुर्रे , परिक्षेत्रीय सतनामी समाज सेलुद के अध्यक्ष दिलीप कुर्रे , परिक्षेत्रीय सतनामी समाज रानितराई के अध्यक्ष भोलेश्वर चंदनीहा , मोतीपुर परिक्षेत्रीय सतनामी समाज के अध्यक्ष दिलीप टंडन , राजाराम गहिरवार , बालाराम कोसरे, तहसील सतनामी समाज के उपाध्यक्ष पवन डाहरे, परिक्षेत्रीय सतनामी समाज के पूर्व अध्यक्ष भक्तुराम गायकवाड , महासचिव दुर्गेश पाटिल , सचिव शिवनाथ बंजारे, कोषाध्यक्ष रमेश कुर्रे , रामा कुर्रे , उत्तरा सोनवानी , राजाराम बांधे सहित अन्य लोग उपस्थित थे।