नवागांव(ब)में हुआ कबड्डी प्रतियोगिता…सुखरी(बालोद) ने जीता खिताब
जामगांव आर।दक्षिण पाटन के ग्राम नवागांव(ब)में एक दिवसीय रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित किया गया।जिसके समापन समारोह के मुख्य अतिथि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग थे।अध्यक्षता रूपेंद्र शुक्ला महामंत्री जिला कांग्रेस ने की।विशेष अतिथि चंद्रभान साहू सरपंच,अलीम खान युवा कांग्रेस,रेवा मंडल समाजसेवी,युवराज साहू उपसरपंच,नीलकंठ यादव,निखिल साहू थे।
मुख्य अतिथि ज़िप उपाध्यक्ष अशोक साहू ने युवाओं में उत्साह हमेशा कायम रखने से ही हमारी धार्मिक,आस्था,खेल,सस्कृति,परंपरा,तिहार से छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा के लिए संकल्पित रहे।खेल भावना से खेलते हुए आप सभी हमारे क्षेत्र,जिला एवं राज्य का नाम रोशन करे।
महामंत्री रूपेंद्र शुक्ला ने विगत 5 वर्षों में हमारी खेल,संस्कृति,परंपरा को पुनर्जीवित करने का कार्य किसान पुत्र पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किया।उन्होंने किसान,महिला,युवा सहित सभी वर्गों के आर्थिक एवं सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया था।
सुखरी(बालोद)की टीम रही चैंपियन,द्वितीय आमापेंडरी(दुर्ग),तृतीय नवागांव(ब),चतुर्थ लमकेनी(रायपुर)ने जीता खिताब।
इस अवसर पर महेंद्र साहू,भीषण साहू,कार्तिक टंडन,जीवधन साहू,जीवन साहू,दयानंद साहू,खिलावन ठाकुर,पोषण साहू,ठामन साहू,मंच संचालक बिट्टू बनपेला,योगेश साहू,निलेश साहू,थामेश्वर,जयंत,उमेश,येनु,विनोद,भूपत साहू,मेंगसिंग साहू,रूपेश साहू,मोनिश,तीरथ,नीरज,चंद्रकांत,जितेंद्र,पृथ्वीराज,कांति लाल,भोज ठाकुर,विजय,रमेश,मोहन,लालेश्वर ठाकुर,झामन,अभिषेक सेन,ऋतिक,टीकम साहू खिलाड़ी सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।