दुर्ग। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोरसी में स्वच्छता दूत कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम के मुख्यातिथि विजय बघेल दुर्ग लोकसभा सांसद थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता गजेंद्र यादव विधायक दुर्ग शहर व विशिष्ट अतिथि के रूप में नितिन शर्मा जिला युवा अधिकारी थे।
मुख्यातिथि ने अपने उद्बोधन में प्रधानमंत्री महत्वाकांक्षी स्वच्छ भारत अभियान में विशेष सहयोग प्रदान करने वाले स्वच्छता कर्मियों के कार्यो की प्रशंसा की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव ने भी प्रत्येक नागरिक को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया।कार्यक्रम में सांसद व विधायक के करकमलों से वार्ड-51,52 दुर्ग नगर निगम के स्वच्छता दूतों का सम्मान किया गया।कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र जिला युवा अधिकारी नितिन शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथिगण,शिक्षक व बच्चों को माय भारत स्वच्छता शपथ दिलाया।
कार्यक्रम में प्रेम साहू अध्यक्ष स्वच्छता अभियान टीम भिलाई व विद्यालय के प्राचार्य गंगबेर सर का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन नरोत्तम साहू शिक्षक ने किया। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन ललेश्वरी साहू अध्यक्ष जीविका स्व-सहायता समूह बोरसी ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशांत साहू अध्यक्ष युवा शक्ति संगठन,खिलेंद्र साहू,हर्षदेव साहू,विद्यालय के शिक्षक के.एल.साहू,आर.के.चंद्राकर,संगीता चौधरी,नूतन चंद्राकर,नूतन वर्मा व समस्त शाला परिवार का विशेष सहयोग रहा।