सावित्री बाई फूले शिक्षा समान 2024 से सम्मानित हुए प्रीतम कुमार साहू

दुर्ग। छात्र व शिक्षक के सर्वांगीण विकास तथा समाज सेवा हेतु संकलित संस्था ‘शिक्षक कला प्रतिभा अकादमी छत्तीसगढ़,(समग्र विकास मंच) द्वारा राज्य स्तरीय सम्मान समारोह ‘सावित्री बाई फूले शिक्षा समान 2024’ का आयोजन 22 सितम्बर 2024 को खालसा पब्लिक स्कूल दुर्ग में किया गया।

जिसके मुख्य अतिथि विजय बघेल सांसद दुर्ग लोकसभा,अध्यक्षता गजेंद्र यादव जी विधायक दुर्ग शहर,अतीविशिष्ट अतिथि एवं अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे ।
जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार,कला,संस्कृति,साहित्य लेखन,महिला शासकतीकरण,नशा मुक्ति अभियान,बालिका शिक्षा,तथा समाज कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट व अप्रतिम कार्य व सहयोग के लिए
शासकीय प्राथमिक शाला कुरुद भिलाई में पदस्थ प्रीतम कुमार साहू सहा.शिक्षक को सावित्री बाई फूले शिक्षा सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर शिक्षकगण,मित्रगण,एवं साहित्यिक क्षेत्र से जुड़े हुए साहित्यकारों ने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से बधाई शुभकामनाएं दिए।
शिक्षक प्रीतम कुमार साहू ने बधाई शुभकामनाएं के लिए तथा आयोजक संस्था के संरक्षक परसराम साहू,अध्यक्ष मीना भारद्वाज, संस्थापक संजय कुमार मैथिल एवं समस्त पदाधिकारियों के प्रति अभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *