- सामाजिक पदाधिकारियों नेताओ,कार्यकर्ताओं के बीच बोरई में काटे केक
दुर्ग। छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री व पूर्व विधायक दुर्ग ग्रामीण, अविभाजित गुण्डरदेही विधानसभा विधायक श्रीमती रमशिला साहू की जन्मदिवस 22 सितंबर को उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देने रविवार को उनके निवास में नेताओ व समाजिक स्नेहीजन और दुर्ग ग्रामीण विधानसभा भाजपा कार्यकर्ताओं सहित दुर्ग जिले एवम छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से स्नेहीजन पहुंच बधाई दिए ।
रविवार सुबह से ही भिलाई निवास पर बधाई देने जनता का ताता लगा रहा जो देर रात तक चला । वही दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बोरई में नेताओ व जिला साहू समाज अध्यक्ष, पदाधिकारी एवम् परिषेत्रीय साहू समाज सामाजिक पदाधिकारी , ग्रामीणों के उपस्थिति में केक काटकर जन्मदिवस मनाए।
वरिष्ठ भाजपा नेता, पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमति रमशिला साहू ने अपने जन्मदिवस पर बधाई देने वाले सभी स्नेहीजनों का आभार मानते हुए धन्यवाद दिए ।