पाटन – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाह्न पर देशभर में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के माध्यम से सेवा कार्य किया जा रहा है व स्वच्छता का संदेश दे रहे है इसी कड़ी में नगर पंचायत पाटन द्वारा स्वामी आत्मनंद शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय पाटन में सायकिल रैली के माध्यम से जागरूकता रैली निकाली गई।
रैली को पाटन नगर पंचायत के नेता प्रतिपक्ष योगेश निक्की भाले ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जो पाटन नगर के मुख्य चौक-चौराहे होते हुए विद्यालय में समाप्त हुआ विद्यालयों के छात्रों द्वारा रैली में स्वच्छता (स्वच्छ पाटन, स्वस्थ पाटन) का संदेश दिया व स्वच्छता के प्रति नागरिकजनों को प्रेरित किया इस अवसर पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष निशा सोनी,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष केवल देवांगन,आदित्य सावर्णी,प्राचार्य प्रदुमन सिन्हा,नगर पंचायत के कर्मचारी जलज पाण्डेय,योगेश भोई,प्रवीण कुम्भकार सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षाएं व बड़ी संख्या में छात्राएं की उपस्थिति रही।