सबसे बड़े शिक्षा के मंदिर विश्वविद्यालय में अपने सेवाकाल में शासकीय सेवा के बाद समय निकालकर प्रशासनिक स्वीकृति पश्चात पौध रोपण किया था आज जब वही पौधे व्यस्क हो गए तो उन्हे निर्ममता पूर्वक काट दिया गया ,सूचना मिलने पर पर्यावरण प्रेमी प्रदीप मिश्रा का दर्द छलका,,
रायपुर,, पंडित रविशंकर शुक्ल वि वि ने पेड़ लगाने की दी अनुमति वि वि के यांत्रिकी विभाग के एक जिम्मेदार अधिकारी ने कलेक्टर से बिना अनुमति लिए उनमें से दो पेडों को कटवाया,, पंडित रविशंकर शुक्ल वि वि कर्मचारी संघ के पूर्व सचिव प्रदीप कुमार मिश्र एवं सेवानिवृत सेकशन आफिसर ने बताया कि उन्होंने वि वि से अनुमति लेकर अपने पूर्वजों की स्मृति में पीपल ,नीम , बरगद, आम आदि के पेड़ के साथ साथ पेड़ यथा बेर, आम, जामुन, काजू, बादाम, अमरुध, पपीता, आवला, करौंदा, नीबू आदि के पेड़ लगाये हैं l पंडित रविशंकर शुक्ल जी की आदमकद मूर्ति के चारो ओर वि वि से अनुमति लेकर सीमेंटेड कुर्शियाँ भी लगवाई है।
प्रदीप मिश्र ने बताया कि 12 सितम्बर 2024 को वि वि स्थित भारतीय स्टेट बैंक गए थे तब उन्होंने देखा की उनके द्वारा उनके पिताश्री प्रीतिनंदन मिश्र जी की स्मृति में मूर्ति चौक में बेर का पेड़ रोपित किये थे उक्त पेड़ की रक्षा के लिए स्वम के ब्यय से ट्री गार्ड, नाम पट्टिका आदि लगाते हुए कोविड काल में भी प्रातः काल दो दो दिनों के आड मे पानी डालने स्वम जाते थे l इन पेडों की रक्षा अपने पुत्रों अथवा अपने बुजुर्ग माता पिता के लालन पालन जिस प्रकार की जाती है उस तरह से किये है उक्त पेड़ के लिए लगाये गए ट्री गार्ड / नाम पट्टीका आदि को वि वि के जिम्मेदार अधिकारी के आदेश / निर्देश पर किसी के द्वारा उखाड़ कर फेक दिया गया और वि वि के जिम्मेदार अधिकारी / जिला कलेक्टर रायपुर से बिना अनुमति लिए बेर के पेड़ के साथ साथ एक पीपल के पेड़ को कटवाने का आदेश देने वाले अधिकारी को ईश्वर कभी माफ नहीं करेगा l
ऐसा ज्ञात हुआ है कि माननीय राज्यपाल एवं कुलाधिपति जी अगले सप्ताह आने वाले है इसकी साफ सफाई के मद्देनजर रोड़ से काफी दूर लगे बेर और जीवनदायिनी निरंतर आक्सीजन उत्सर्जित करने वाले पीपल के पेड़ को जोकि मेरे समाज के ख्याति नाम चिकित्सक डॉ जय गोविंद झा जी जिनकी डिस्पेंसरी आजाद चौक में पंजाब सायकल के सामने थी उनकी स्मृति में लगाया गया था उस पीपल के पेड़ को काट दिया गया !
उक्त पेडों को काटे जाने की सूचना प्राप्त होने पर मुझे फोन पर डॉ रमेंद्र नाथ मिश्र पूर्व कुल अनुशासक एवं पूर्व शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने इसका पुरजोर विरोध करते हुए बताया कि वे जब वि वि में एन एन यस प्रभारी थे तब कला भवन के सामने और शिक्षक आवास और तीनों छात्रावासों मे लगे पेडों को छात्रों के माध्यम से लगवाये थे जो आज भरी गर्मी में में छाया से पूर्ण रूप से आच्छादित रहते हुए छात्रों को छाया दे रहे है l
ज्ञातब्य हो कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पिछले विधानसभा और लोकसभा के दोनो चुनाव में वि वि परिसर के कमप्युटर विभाग के पीछे ग्राउंड में आये थे उस एक भी पेड़ नहीं काटा गया था तब माननीय राज्यपाल के आने से क्यो काटा जा रहा है जबकि एम, बी, ए, जाने वाले रूट में उनका रूट प्लान ही नहीं है क्योकि उन्हे सीधे प्रेक्षागृह जाना है जबकि इसी रूट से प्रधानंमत्री जी दो दो बार गये हैं तब भी पेड़ नहीं काटा गया l क्योकि मोदी जी स्वम समस्त देशवासियों से एक पेड़ माँ के नाम लगाने की निरंतर अपील कर रहे हैं,,,,
प्रदीप मिश्र जी ने बताया कि 12 सितंबर को साफ सफाई करते हुए मजदूरों देखा तो उनसे पूछा की इन पेड़ों को किस अधिकारी के कहने से काटा गया तो उनके द्वारा उस अधिकारी का नाम नहीं बताया गया।
प्रदीप मिश्र ने उपरोक्त तथ्यों की जानकारी वि वि के माननीय कुलपति जिला कलेक्टर रायपुर को लिखित रूप से देते हुए संबंधित अधिकारी पर कड़ी कार्यवाही करते हुए एफ आई आर दर्ज करने की मांग की है। ताकि भविष्य में कोई भी अधिकारी वि वि की लगे पेड़ो को काटने से पहले दस बार सोचे