मिसेज छत्तीसगढ़ प्रतियोगिता 2024 मे बेहतर संचालन ने बनाया माहौल*उत्तर प्रदेश गाजीपुर के संस्था साहित्य सरोज द्वारा छत्तीसगढ़ गढ़ के साहित्य सरोज संस्था बिलासपुर के प्रभारी डॉ शीला शर्मा ग्रुप के द्वारा मिसेज छत्तीसगढ़ प्रतियोगिता 2024 का आयोजन बिलासपुर के सिद्धि मुस्कान भवन में आयोजन किया गया
कार्यक्रम में बेहतर संचालन भिलाई 3 के संजय कुमार मैथिल के द्वारा किया गया साथ में सहयोगी उद्घोषक के रूप में रायपुर के श्रीमती मीना भारद्वाज द्वारा मिसेज छत्तीसगढ़ प्रतियोगिता का बेहतर संचालन किया गया जिससे कार्यक्रम में खुशनुमा माहौल बना एवं लोगों का मनोरंजन हुआ कार्यक्रम के प्रमुख अखंड प्रताप सिंह संस्थापक ,निर्णायक डा शशिमिश्रा , फिल्म अभिनेता निर्माता निर्देशक बिलासपुर के सुनील दत्त, रायपुर के सुप्रसिद्ध अदाकारा सीमा निगम संस्था के प्रमुख डॉ शीला शर्मा गौरी कश्यप ज्योत्सना मिश्रा गीता सिंह चुन्नी मौर्य आरती पांडे रेखा थवाईत आदि की उपस्थिति रही
इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों का क्वीन, रनर आदि 6 राउंड में कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें मिसेज छत्तीसगढ़ के रूप में अभिलाषा झा भाटापारा छत्तीसगढ़ विजेता घोषित हुई कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना गणेश नृत्य बालिकाओं के द्वारा तथा फिल्म के ट्रेलर एवं डेमो के रूप में रैंप वॉक करके प्रारंभ किया गया बारी-बारी से सभी प्रतिभागी अपनी प्रस्तुति प्रदान की गई जिसमें उत्कृष्ट संचालन संजय मैथिल मीना भारद्वाज के द्वारा प्रतिभागी से बीच-बीच में प्रश्न पूछते गए एवं शेरो शायरी से आयोजन में चार चांद लगाया गया इस तरह से कार्यक्रम भव्य रूप से संपन्न हुआ