पाटन। विकासखण्ड पाटन को शैक्षणिक विकास खण्ड के स्वरुप देने की संकल्पित विजन पर कार्य सेजेस जामगांव आर से स्वयं विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार महिलागें ने शिक्षकों , पालकों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक लेकर विजन ए पाटन के कार्यान्वयन अंतर्गत अब तक के प्रगति रिपोर्ट पर शिक्षकों से वन टू वन चर्चा किया।
साथ में विद्यालय को बेहतर रूप में कैसे स्थापित करें के अनुसार शिक्षकों द्वारा अभी तक उनके द्वारा किया गया कार्य के सम्बंध में प्रस्तुतीकरण के साथ बच्चों की स्तर में हो रहे सकारात्मक सुधार से सीधे रुबरु हुए।
विद्यालय के प्रत्येक बच्चों में सीखने की भावना कैसे जाग्रत किया जाए एवं उन सभी बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा के लिए कैसे तैयार किया जाए ताकि राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षा में सफलता सुनिश्चित हो सके के उद्देश्य की प्रतिपूर्ति एवं शिक्षकों को बेहतर शिक्षण हेतु आवश्यक सहयोग के लिए पवन कुमार सिंह शिक्षक धमधा का विद्यालय में सहयोग लिया गया। शिक्षक पवन कुमार सिंह ने बच्चों को पढ़ने कि तरीका , कैसे व कितना समय तक पढ़ना है का प्रबंधन बताते हुए Nmmse में कैसे सफलता हासिल किया जा सकता है के सम्बंध में चर्चा करते हुए गणित विषय में तार्किक , पैटर्न पर कक्षा लिया व शिक्षकों को आवश्यक सहयोग किया।
बीईओ ने जनप्रतिनिधि व पालकों के बीच विद्यालय के गतवर्ष की उपलब्धि जैसे Nmmse में कुल 07 बच्चों का चयन , नवोदय में 03 बच्चों का चयन हुआ था को पालकों के बीच साझा किया। साथ ही पालकों से अपेक्षित सहयोग अपेक्षा करते हुए विद्यालय को कैसे शैक्षणिक वातावरण से समृद्ध करें, खेल परिसर के रूप में कैसे विकसित करें पर शिक्षकों, पालकों एवं जनप्रतिनिधियों से विचार आमंत्रित करते हुए एक कोष की स्थापना व उसका संचालन सभी का सहयोग से होगा की भावना अपेक्षित किया गया।
बैठक में जनप्रतिनिधि अंगेश्वर साहू मंडल उपाध्यक्ष, नरेश केला सांसद प्रतिनिधि, मुकेश साहू , मुकेश कुमार शुक्ला, मेघनाथ सागरवंशी पूर्व सांसद प्रतिनिधि के साथ संकुल प्राचार्य राजेश पिल्लै, संकुल समन्वयक रुपेश साहू, संजय खिलाड़ी, टिकेश्वर गजपाल, मनोज कुमार ठाकुर के साथ पालक व शिक्षक शामिल थे।