रायपुर,, इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु प्रतिवर्ष दिये जाने वाले “इंजीनियर ऑफ द ईयर अवार्ड” हेतु चयन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। प्रैक्टिसिंग इंजीनियर वेलफेयर एसोसिएशन सूचित करता है कि *यह इंजीनियरिंग के क्षेत्र में प्रदेश में दिया जाने वाला सबसे बड़ा सम्मान है।* इंजीनियरिंग की किसी भी विधा में दिये जाने वाले इस अवार्ड का यह *25 वां वर्ष* होगा। प्रतिवर्ष की परंपरानुसार इस वर्ष भी 15 सितंबर को अभियंता दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में उक्त अवार्ड प्रदान किया जायेगा। अवार्ड हेतु प्रविष्टियां भेजने की अंतिम तिथि *11 सितंबर 2024* है ।प्रविष्टियां छग राज्य में किसी भी संस्था, कंपनी, शासकीय या अर्धशासकीय निकाय के माध्यम से या व्यक्तिगत भी भेजी जा सकती है, किन्तु अवार्ड हेतु नामांकित व्यक्ति की सहमति आवश्यक है। तकनीकी उपलब्धियों के विवरण एवम् संबंधित दस्तावेजों सहित प्रविष्टियां डाक, कोरियर या ई-मेल द्वारा निम्न पते पर आमंत्रित हैं:इं योगेश शर्मा B/47-48लवकुश विहार चौबे काॅलोनी रायपुर (छग)E-mail: er_yogesh_sharma@yahoo.co.in याvipin_68@yahoo.co.in