कोसरिया अहीर यादव सेवा समाज के मख्खन हांडी लूट प्रतियोगिता में पंचमुखी गोविंदा टीम धमतरी -साकरा प्रथम ,,

सांसद विजय बघेल ,पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उपस्थित रहकर यादव समाज का उत्साह वर्धन किया,,

पाटन,, छत्तीसगढ़ कोसरिया अहीर यादव सेवा समाज के तत्वावधान में लगातार दूसरे वर्ष प्रदेश स्तरीय मख्खन हांडी लूट प्रतियोगिता का आयोजन नया बस स्टेंड स्थित गौठान मंच में आयोजित किया गया जिसमें 5 युवा नौजवानों गोविंदा टीम 4 बाल गोपाल गोविन्द टीम सहित 9दल इस मख्खन हांडी लूट में भाग लिया जिसमे प्रथम धमतरी साकरा रहीउद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री व पाटन विधायक भूपेश बघेल एवम पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल रहे कार्यक्रम का शुभारंभ राधा कृष्ण भगवान की आदमकद प्रतिमा के पूजा अर्चना से हुआ शुभारंभ के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री ने गोविंदा टीम से परिचय प्राप्त किया उन्होंने कृष्ण जन्म उत्सव को बहुत ही अच्छी परंपरा बताते हुए कहा की गौ धन की भी रक्षा करना चाहिए वर्षो पुरानी परंपरा गाय माता की सेवा अब नहीं हो रही है गौधन अब सड़को में विचर रहे है पूर्व सी एम ने समाज के पुरोधा स्व. लक्ष्मण लाल यदु , स्व. नारायण रावत, स्व. तेजराम कृपाण ,के प्रतिमा स्थापित करने एवम मंच निर्माण के लिए 10 लाख रूपये स्वीकृत करने की बात कही

पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल ने अपने संबोधन में गोविंदा टीम के सदस्यो में जोश भरते हुए कहा कि भगवान कृष्ण अपने भक्तो का भरपूर ध्यान रखते है भगवान की भक्ति गऊ सेवा ही हमारी परंपरा रही है यादव समाज के द्वारा आयोजन से युवाओं में नया ऊर्जा प्रदान करती है सांसद ने समाज प्रमुखों के द्वारा वार्षिक गोविंदा महोत्सव के लिए छत्तीसगढ़ राज्य सरकार से 3 लाख रुपए अनुदान कि मांग किया व यादव सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपए कि मांग को पूरा करवाने का आश्वासन दिया विजय बघेल के हाथो विजेता टीम को पुरस्कार वितरण किया गया जिसमे प्रथम पंचमुखी गोविंदा टीम धमतरी -साकरा को 21,000, हजार रूपये नगद , द्वितीय पुरस्कार श्री कृष्ण बलदाऊ दही टीम दुर्ग 11,000रुपये नगद व प्रतिक चिन्ह , तृतीय पुरस्कार बाल गोपाल गोविंदा टीम पाटन को5,000 नगद व प्रतिक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार व प्रतिक चिन्ह प्रदान किया गया ,इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ छत्तीसगढ़ कोसरिया अहीर यादव सेवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष हर्ष यादव , गहिरा गुरु राजेश यादव , प्रदेश सचिव उमराव यादव ,दुर्ग जिला अध्यक्ष विजय यादव , राधे लाल यादव, गोवर्धन यादव, संदीप यादव, कन्हैया यादव, ललित यादव, विष्णु यादव, ईश्वरीय यादव, योगेश यादव,दीलिप यादव, गजानंद यादव , कृष्णा यादव सहित छत्तीसगढ़ कोसरिया अहीर यादव सेवा समाज के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पदाधिकारियों सहित दुर्ग जिला अध्यक्ष समस्त सदस्य व पदाधिकारीगण उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *