पाटन | शासकीय चंदूलाल चंद्राकार कला एवं विज्ञान महाविद्यालय पाटन के द्वारा एंटी-रैगिंग सप्ताह के अवसर पर विभिन्न प्रकार के रचनात्मक एवं जागरूकता संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए गए | विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार महाविद्यालय परिसर में रैगिंग का निषेध है | इस पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा भी दंड का प्रावधान किया गया है | महाविद्यालय में प्रवेश के समय प्रत्येक छात्र और उसके पालकों से ऑनलाइन एंटी-रैगिंग शपथ-पत्र भी भरवा कर जमा किए गए हैं | महाविद्यालय परिसर में इस संबंधी में छात्रों को शपथ-ग्रहण श्री बीएम साहू एवं एंटी-रैगिंग प्रभारी डॉ आर. के. वर्मा के माध्यम से छात्रों को दिलवाई गई | इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक उपस्थित थे | इस कार्यक्रम के पश्चात एंटी-रैगिंग के बारे में चेतना पैदा करने के लिए विभिन्न प्रकार के रचनात्मक एवं जागरूकता संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए गए | इसके अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता, लोगो-डिजाइन प्रतियोगिता, स्लोगन (नारे) लेखन प्रतियोगिता और रंगोली प्रतियोगिता आयोजित करवाए गए | इस प्रतियोगिता का परिणाम निम्ननुसार रहा | *एंटी-रैगिंग निबंध प्रतियोगिता के अंतर्गत-* – प्रथम स्थान कु वंदना पटेल (बीएससी भाग-1), द्वितीय स्थान कु नेहा वर्मा (बीएससी-बायो भाग- 3), और तृतीय स्थान पर सोम कुमार (बीएससी भाग- 1) रहे | *एंटी-रैगिंग पोस्टर प्रतियोगिता के अंतर्गत* — प्रथम स्थान कु. भूमिका (बीएससी भाग 2), द्वितीय स्थान- कु. मुस्कान सोनवानी (बीएससी भाग-2) तृतीय स्थान पर कु तान्या वर्मा (बीएससी भाग-2) रहे | *एंटी-रैगिंग लोगो-डिजाइन प्रतियोगिता के अंतर्गत* —प्रथम स्थान कु. ज्योति शर्मा (एम.एस.सी.- तृतीय सेमेस्टर रसायन शास्त्र ) , द्वितीय स्थान पर कु. विद्या यादव (बी.ए.- भाग-3) रहे |*एंटी-रैगिंग स्लोगन (नारे) लेखन प्रतियोगिता के अंतर्गत* — प्रथम स्थान कु. तनु मंडले (बीएससी-बायो भाग- 3), द्वितीय स्थान कु. विद्या यादव (बी.ए.- भाग-3) और तृतीय स्थान पर लोकेश्वर कुमार वर्मा (बीएससी भाग-1) रहे |*एंटी-रैगिंग रंगोली निर्माण प्रतियोगिता के अंतर्गत* — प्रथम स्थान कु. नेहा (बीएससी भाग-1 ), द्वितीय स्थान कु. सावित्री (बी.एस.सी भाग-1), और तृतीय स्थान पर कु. थानेश्वरी पटेल (बीएससी भाग-1) रहे | उपरोक्त कार्यक्रम के संयोजक एंटी-रैगिंग कार्यक्रम के प्रभारी प्रो. डॉ आर. के. वर्मा (सहायक प्राध्यापक गणित) थे | इसमें महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो. बीएम साहू, प्रो. डी. के. भारद्वाज, श्रीमती ज्योति कुर्रे, श्री तुषार निषाद, श्रीमती खिलेश्वरी पटेल, श्रीमती लिखा साहू, डॉ यमन कुमार आदि का सक्रिय सहयोग रहा | प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले विजेता छात्रों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे | विजेता छात्र एवं छात्राओं को महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ शोभा श्रीवास्तव ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं | यह जानकारी कार्यक्रम संयोजक प्रो आर. के. वर्मा ने दी है ।