पाटन। समीपस्थ ग्राम मर्रा स्थित ब्रिटिस काल से प्रारंभ मर्रा हाई स्कूल जिसे अब स्वामी आत्मानंद हिंदी एवं अंग्रेजी उत्कृष्ट माध्यम मर्रा के नाम से जाना जाता है का शाला विकास एवं प्रबंधन समिति का गठन जिले के प्रभारी मंत्री द्वारा नियुक्त अध्यक्ष खिलेश वर्मा द्वारा किया गया है।
शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष खिलेश वर्मा ने सूची जारी करते हुवे अन्य औपचाकरिक प्रक्रिया को पूर्ण करने सूची प्राचार्य को सौंप दिया है। जारी सूची के अनुसार अध्यक्ष खिलेश वर्मा होंगे वही पदेन सचिव डी. पी. साहू प्राचार्य , जी. एल. कोसरे कोषाध्यक्ष, पालेश्वर सिंह ठाकुर सरपंच पदेन सदस्य, गांव के वरिष्ठ नागरिक लाला राम वर्मा मर्रा, तवरेज खान मर्रा, तोपेंद्र वर्मा उपसरपंच गाडाडीह, पुष्पेंद्र बंछोर बेलौदी,महेश लहरी सांतरा, गीता बाई देवांगन मर्रा , एवं शाला में कार्यरत विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ श्रीमति एन. झंवर, श्रीमती जी. पी. नायर, श्री एस के पांडेय, श्री एस.के.यादव, आई. के. साहू अन्य को शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के सदस्य मनोनित किया गया है।
शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियो शाला विकास के क्षेत्र में कार्य करने हेतु स्कूल स्टाफ सहित पालकों ने शुभकामनाएं प्रेषित किया है ।