रायपुर, कृष्ण जन्माष्टमी के पूर्व संध्या महादेव घाट तथा रायपुरा परिक्षेत्र सर्व ब्राह्मण समाज ने संगीतमय कृष्ण भजन का आयोजन किया । महादेव घाट खारुन नदी के तट पर हनुमान मंदिर स्थित पीपल वृक्ष के नीचे मंच के प्रदेश अध्यक्ष ललित मिश्रा, महादेव घाट परिक्षेत्र अध्यक्ष रत्ना शर्मा, रायपुरा अध्यक्ष शिखा शर्मा की उपस्थिति में आयोजित भजन संध्या मे कृष्ण भक्ति में लीन आनंद विभोर होकर पदाधिकारी गण भक्ति रस में पूरी तरह से डूब गए थे । भजन गायन श्रीमती अंजनी शर्मा तथा ढोलक, तबला, मंजीरा लिए नीतू शर्मा, सरिता शर्मा, ज्योति शर्मा, ने संगत करके भजन को सुमधुर बना दिया। उक्त अवसर पर ललित मिश्रा, रत्ना शर्मा, शिखा शर्मा, गणेश शर्मा, गोपाल शर्मा, सुनील शर्मा, सुधा शर्मा, शारदा मिश्रा, वीणा तिवारी, मनीषा मिश्रा , कविता शर्मा, भारती रोमनाथ शर्मा, शशि पांडे, सरिता शर्मा सहित पदाधिकारी व सदस्य गण शामिल थे ।