रायपुर,,, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के चुनाव में22 और 23 अगस्त 2024 को विभिन्न पदों के लिए कर्मचारियो ने बढ़चढ़ हिस्सा लेते हुए अपना अपना नामाकन फॉर्म भरा है,,,,,जिसका विवरण निम्नानुसार है,,,,,पद का नाम स्वीकृत पद प्राप्त आवेदकों की संख्या अध्यक्ष 01 05सचिव 01 04*उप सचिव* 02 _तृतीय वर्ग 01 04 चतुर्थ वर्ग 01 03 *उपाध्यक्ष* 02 _तृतीय वर्ग 01 07 चतुर्थ वर्ग 01 03कोषाध्यक्ष 01 03कार्यकारिणी सदस्य 05 13 चुनाव अधिकारी श्रवण सिंह ठाकुर और सहायक चुनाव अधिकारी प्रदीप कुमार मिश्र ने बताया कि सर्वप्रथम कर्मचारी संघ से प्राप्त मतदाता सूची को प्रकाशन कर, नामांकन फॉर्म भरने के लिए 22 और 23 अगस्त 2024 को कुल दो दिनों तक 12 बजे से 4 बजे तक का समय दिया था ! कर्मचारियों में चुनाव के प्रति अति उत्साह है और वे अपने अपने साथियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का मन बना लिया है! गौरतलब है कि दिनांक 31 जुलाई 2024 को कर्मचारियों की आमसभा में सर्वसम्मति से संघ का गुप्त मतदान प्रणाली से चुनाव कराने श्रवण सिंह ठाकुर को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है, उनसे एक माह के भीतर चुनाव संपन्न करने का आग्रह किया ! उपरोक्त पदों के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच 27 अगस्त 2024 को होगी तत्पश्चात वैध आवेदन पत्रों की सूची जारी की जायेगी फिर 28 अगस्त 2024 को एक दिन का समय देकर नाम वापसी मध्यान 12 से 4 बजे के बाद अंतिम उम्मीदवारों की वैध सूची जारी की जायेगी ! मतदाताओं से संपर्क करने के लिए उम्मीदवारों को कुल 08 दिनों के कार्य दिवस का समय मिलेगा 11 सितम्बर 2024 कोप्रातः 11 बजे से 04 बजे तक मतदान होना है उसके बाद उसी दिन मतगड़ना पश्चात परिणाम जारी किया जायेगा! प्रेषकगण,,,,,,, श्रवण सिंह ठाकुर प्रदीप कुमार मिश्र निर्वाचन अधिकारी सहायक चुनाव अधिकारी पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ रायपुर छत्तीसगढ़