देश में वैज्ञानिक जागरूकता की आवश्कता डॉ दिनेश मिश्र

राष्ट्रीय वैज्ञानिक चेतना दिवस आयोजित #राष्ट्रीय वैज्ञानिक चेतना दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित तेलीबांधा तालाब मेरिन डाईव में किया गया जिसमें तथाकथित चमत्कारों के वैज्ञानिक प्रदर्शन,नागरिकों एवम विद्यार्थियों को अंधविश्वास निर्मूलन से संबंधित किताबें , पंपलेट वितरित किए गए.अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा, तर्कशील, सहित सहयोगी संगठनों के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डॉ नरेंद्र दाभोलकर को श्रद्धांजलि दी गई .

आयोजन में अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के अध्यक्ष डॉ. दिनेश मिश्र ने कहा देश में अंधविश्वासों व सामाजिक कुरीतियों के कारण प्रतिवर्ष हज़ारों लोग प्रताड़ना के शिकार होते हैं ,, वर्तमान में वैज्ञानिक जागरूकता की अत्यन्त आवश्यकता है . जिसके लिए लगातार अभियान चलाएं जाने की जरूरत है ,जिससे लोगों के बसे अंधविश्वास व सामाजिक कुरीतियां हटाई जा सकेंगी. विज्ञान सभा के अध्यक्ष विश्वास मेश्राम ने कार्यक्रम के आयोजन की जानकारी दी . तर्कशील परिषद के डॉ आरके सुखदेवे ने कथित चमत्कारों के वैज्ञानिक प्रदर्शन किए था चमत्कारों की वैज्ञानिक सत्यता बताई गई.संजीव खुद शाह ने वास्तुशास्त्र से जुडे अंधविश्वासों की जानकारी दी. अयोजन को अंजू मेश्राम , निसार अली ने भी संबोधित किया कार्यक्रम में आई एम ए अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता, उमाशंकर ओझा, अधीर , जयश्री भगवानानी, सहित अनेक नागरिक स्कूली छात्र उपस्थित थे कार्यक्रम में नागरिकों व छात्रों को अंधश्रद्धा निर्मूलन संबंधित किताबें, पंपलेट वितरित किए गएआम लोगों की जिज्ञासा का समाधान किया गया ..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *