कुम्हारी के लोक कलाकार महेश वर्मा और राजेंद्र साहू ने कैलाश खेर संग दी प्रस्तुति।

विक्रम शाह की खबर,,

कुम्हारी। विगत दिनों बलवीर सिह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में जोहर तिरंगा का छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति विभाग की ओर से भव्य आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के रूप में सूफियाना गायक एवं आध्यात्मिक आवाज के धनी कैलाश खेर कैलासा मुंबई से पधारे थे लगभग 15 000 दशकों से भरे इंडोर स्टेडियम में जब कैलाश खेर जब मंच पर पहुंचे तो दर्शकों ने हृदय से उनका अभिनंदन किया। कैलाश खेर ने अपने अंदाज में करीब डेढ़ घंटा तक लगातार अपनी प्रस्तुति दी और दर्शक मंत्र मुग्ध होकर सुनते रहे। बीच-बीच में कैलाश खेर दर्शकों को भी संबोधित करते रहे उन्होंने छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ शासन के बारे में अपने विचार प्रकट किये उन्होंने कहा कि रायपुर के बूढा तालाब में विवेकानंद जी नहाते थे इस तालाब के निकट ही उनका निवास था हम धन्य है ऐसे युग पुरुष का जहां निवास था उस जगह हम अपना यह कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे हैं कार्यक्रम की शुरुआत में ओ पी चौधरी छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने लोगों को संबोधित किया । विशेष बात यह रही की भारत के अमृत कलश के आयोजन में लोक धारा कुम्हारी के अध्यक्ष राजेंद्र साहू लोक कलाकार मुंबई गए थे और दो माह तक कैलाश खेर के सानिध्य में ही रहे और उन्होंने छत्तीसगढ़ के लिए अमृत कलश के विजेता बनकर लौटे इस बात का ज़िक्र करते हुए कैलाश खेर ने कहा कि छत्तीसगढ़ के कुम्हारी का एक कलाकार राजेंद्र साहू भारत के अमृत कलश कार्यक्रम में गए थे और आज वह यहां पर इंडोरर स्टेडियम में है उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि ऐसे कलाकार को भी आप संरक्षण दे महोदय यह बड़ी बात थी और लोकमया के अध्यक्ष महेश वर्मा रंगकर्मी एवं राजेंद्र साहू ने कैलाश खेर से औपचारिक मुलाकात कर उन्हें बधाई दी मंच में कैलाश खेर के साथ विधायक मंत्री एवं दर्शकों के साथ महेश वर्मा , राजेन्द्र साहू और गणेश ने खेर के संग नृत्य भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *