नई दिल्ली के करोल बाग स्थित होटल यस, पी, बी, 87 में 15 अगस्त 2024 को आजादी उत्सव एवम् सम्मान समारोह के मंच से विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ के कुलपति डा. संभाजी राजाराम बाविस्कर के द्वारा रायपुर के पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालाय के कोमल प्रसाद राठौर , सेवानिवृत, कक्ष अधिकारी, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर को उनके अनवरत सुदीर्घ साहित्य सेवा के लिए *विद्या वाचस्पति की मानद उपाधि* के सम्मान से सम्मानित किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सदगुरु उदयनाथ महाराज, आध्यात्मिक, धर्म एवम् योग गुरु तथा श्री कृष्णानंद जी महराज, पंच दशनाम जूना अखाड़ा, नई दिल्ली उपस्थित थे। इनके साथ ही उत्तरप्रदेश, गुजरात, मध्यप्रदेश एवम् राजस्थान तथा दिल्ली से आए हुए 8 अन्य साहित्यकारों को भी मानद सम्मान से सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में सभी साहित्यकारों को शाल, मोमेंटो एवम् प्रमाण पत्र देकर हिंदी साहित्य के विकास एवम संवर्धन में उत्कृष्ट कार्य करने के पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालाय के समस्त कर्मचारीगण कोमल प्रसाद राठौर के उज्जवल भविष्य की कामना किये।