- धौराभाठा में आदिवासी ध्रुव गोंड समाज ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस
पाटन। विकासखंड के ग्राम धौराभाठा में रविवार को आदिवासी ध्रुव गोंड समाज द्वारा विश्व आदिवासी मूल निवासी परब तिहार कार्यक्रम का अयोजन रखा गया था। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संतलाल कोडप्पा शामिल हुए इस दौरान उन्होंने बूढ़ादेव की पूजा अर्चना कर आदिवासी समाज को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रकृति और संस्कृति की रक्षा के साथ-साथ देश की रक्षा में भी आदिवासी समाज का योगदान अतुलनीय है। हमारे जल जंगल और जमीन की सुरक्षा एवं पर्यावरण के प्रति आदिवासी समाज के अटूट प्रेम की वजह से ही आज हमारे प्राकृतिक धरोहरों की सुरक्षा सुनिश्चित हो रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामसुमेर कतलम अध्यक्ष धौराभाठा मुड़ा परिक्षेत्र, विशेष अतिथि निलेश कतलम पाटन राज कोषाध्यक्ष, मोहन नेताम बोरिद मुड़ा परिक्षेत्र,सतीश मंजू नेताम कोही मुड़ा परिक्षेत्र गोपाल ठाकुर पूर्व कोषाध्यक्ष सहित अन्य थे। मंच संचालन रूपेश नेताम ने किया।
मौके पर प्रमुख रूप से परमानंद नेताम,चंद्रिका मंडावी,परमानंद छेदेया,सरोज मंडावी,कुमारी कोडप्पा,गिरिजा कोडप्पा,गीता पोलेडी,चैनबाई नेताम, लक्ष्मण मरकाम, पंचू नेताम,नरेश कोडप्पा,नरसिंह पोडेडी,अमृत मंडावी,राजेंद्र कंवर,गंगाधर मरकाम,दशरथ कतलम सहित बड़ी संख्या में 25 गांव के आदिवासी समाज के लोग उपस्थित रहे।