सामाजिक सम्मेलन व बैठक संस्कारवान नागरिक बनाने की पाठशाला है – खेमलाल साहू

  • तीज महोत्सव की तैयारी हेतु अरसनारा परिक्षेत्र के सात इकाई में बैठक सम्पन्न

पाटन। तहसील साहू संघ पाटन के तत्वाधान में तीज महोत्सव का कार्यक्रम तृतीय वर्ष दिनांक 01सितम्बर 2024, दिन रविवार को साहू सदन पाटन में आयोजित है। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रत्येक इकाई में बैठक का दौर प्रारम्भ हो गया है , इसी परिपेक्ष्य में अरसनारा परिक्षेत्र में 18 अगस्त को सात इकाई में बैठक आहूत किया गया, जिसमें स्थानीय साहू समाज सेलूद, धौराभाठा, चुनकट्टा, गोंडपेंड्री,करसा,देमार एवं बठेना के सामाजिक भवन में बैठक आयोजित हुआ। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में खेमलाल साहू महासचिव तहसील साहू संघ पाटन ने उपस्थित स्वजनों को सम्बोधित करते हुआ कहा कि तहसील साहू संघ पाटन के अंतर्गत मातृशक्ति महिलाओं के सम्मान में तीज महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित है, जिसमें हमारे समाज की विभिन्न क्षेत्र में काम कर रहे प्रतिभावान महिलाओं का सम्मान मंच के माध्यम से किया जाता है। सामाजिक बैठक एवं सम्मेलन सही मायने में सामाजिक रीति- नीति के जानकारी, समाज को एक सूत्र में जोड़ने वाले हमारे पुरोधाओं की जानकारी उनके द्वारा किये गये समाजहित के कार्य को जानने का सामाजिक पाठशाला है। अतः इस पाठशाला में हम अपने साथ युवा पीढ़ियों की भी उपस्थिति अनिवार्य रूप से करावें। समाज वह पाठशाला है, जिसमें संस्कारवान नागरिक बनने की शिक्षा मिलती है। वर्तमान समय में हमारे युवा पीढ़ी पश्चिमी सभ्यता की ओर अग्रसर हो रहे हैँ, जिनको हमारी पौराणिक हिन्दु धर्म की जानकारी देना,उनका पालन कराना भी हमारी जवाबदारी है। अरसनारा परिक्षेत्र के अध्यक्ष हरिशंकर साहू ने तहसील साहू संघ पाटन के तत्वाधान में सामूहिक आदर्श विवाह अरसनारा परिक्षेत्र के ग्राम पतोरा मे आयोजित हुआ जिसमें समस्त स्वजातिजनों ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु तन मन धन से सहयोग किया , उसके लिए आप सभी को सादर हृदय से साधुवाद ज्ञापित करते हैं । तहसील साहू संघ पाटन का वार्षिक आमसभा आयोजित होना है उक्त आमसभा में जिनको भी समाज हित में सुझाव देना हो वह लिखित में स्थानीय साहू समाज के द्वारा आम सभा के एक सप्ताह पहले तहसील एवं परिक्षेत्र के सामाजिक पदाधिकारी पास पत्र को प्रेषित करेंगे। पिछले आम सभा में जो 21 बिंदुओं का प्रस्ताव पारित हुआ है, जिनका परिपालन सभी इकाई में किया जाना है। तहसील द्वारा आजीवन सदस्य,संरक्षक सदस्य एवं नीव के पत्थर सदस्य बनने हेतु सदस्यता अभियान में अधिक से अधिक स्वजातिजन जुड़ें। विमला साहू सहसचिव तहसील साहू संघ ने कहा कि तीज पर्व पर महिलाएँ अपने मायके जाते हैं, उसी प्रकार तीज महोत्सव कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में हम महिलाओं को सम्मलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाना है। हम खेलकुद के रुप में फुगड़ी व खुर्सी दौड़ के आलावा छत्तीसगढ़ी व्यंजन बनाकर स्टाल मे भाग ले सकते हैं। संयोजिका महिला प्रकोष्ट कमलेश्वरी साहू ने जानकारी दिया कि तहसील साहू संघ के अंतर्गत साल मे बड़े आयोजन सामूहिक आदर्श विवाह एवं विशाल कर्मा महोत्सव एक बड़े आयोजन होता है ,जिसमें अन्य पिछड़े वर्ग समाज के बेटा व बेटियों का विवाह उस मंच के माध्यम से होता है। जिस प्रकार युवा हमारे देश के भविष्य जिनको समाज मे काम करने व सामाजिक गतिविधियों से जोड़ने हेतु युवा महोत्सव का आयोजन बड़े स्वरूप मे आयोजित होता है। उसी प्रकार से हम महिलाओं के सम्मान में एवं समाज में महिलाओं को अधिक से अधिक संख्या में काम करने का अवसर , सामाजिक ताना – बाना, नियम – कायदा को जाने , अनुसरण करें व परिवार में बच्चों को जानकारी प्रदान करें इसलिए तीज महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।

उक्त अवसर पर कृष्णकुमार साहू संयोजक न्याय प्रकोष्ट , कौशल बनपेला उपाध्यक्ष अरसनारा परिक्षेत्र, उषा साहू उपाध्यक्ष, किशन हिरवानी सचिव, केंवरा साहू संयोजिका ,ललिता साहू सगठन सचिव, अर्जुन साहू सचिव न्याय प्रकोष्ट, बलराम साहू मीडिया प्रभारी, सोहन साहू संयोजक युवा प्रकोष्ट, नरेश साहू सगठन सचिव ने कार्यक्रम के आयोजन की विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया गया। बैठक में स्थानीय साहू समाज से भोलाराम साहू,अनिल बनपेला,खुबचंद साहू,प्रकाश साहू,ललिता साहू, शैल साहू, पीतांबरी साहू, दिनूराम साहू,बसंत साहू,जीतेन्द्र साहू,सोहागा साहू,बाबूलाल साहू, गीतादेवी साहू,संतोष साहू, शत्रुहन साहू,डेरहा साहू,लक्ष्मन साहू,जगनू साहू, संध्या साहू,गुलाब साहू, रेखराम साहू, ईश्वरी साहू,भूषण साहू,अर्जुन साहू,तोरण साहू,मनीष साहू,दिनेश साहू,कार्तिक साहू,प्रतिभा साहू,खेमलता साहू एवं बड़ी संख्या मे महिला,युवाशक्ति व स्वजातिगन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *