पश्चिम बंगाल में महिला स्वास्थ्य कर्मी के साथ रेप एवं हत्या करने वाले आरोपी को फांसी की सजा देने किया मांग

भिलाई। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ भिलाई 3 ईकाई ने कोलकाता में अध्ययनरत पोस्ट ग्रेजुएट चिकित्सक मोमिता के साथ अमानवीय कृत्य रेप एवं हत्या के विरोध में आज श्रध्दांजली सभा का आयोजन अस्पताल परिसर में किया गया। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने बताया कि अस्पतालों में कार्य करने वाले चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ,स्टाफ नर्स,लैब टैक्नीशियन फार्मासिस्ट,आया और प्रत्येक हेल्थ एंड वेलेंस सेंटरों ओर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों व जिला अस्पताल सहित मेडिकल कॉलेज में कार्य करने वाले अस्पतालों में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मचारी व अधिकारी कर्मचारियों को सुरक्षा मुहैया कराने वाले कानून को सख्त निर्देश के साथ लागू किया जाए। प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने बताया आए दिन मारपीट गाली-गलौज अभद्र व्यवहार अभद्र टिप्पणी और अश्लील हरकतें करने वाले की हिम्मत बढ़ गई क्योंकि सख्त कानून नहीं होने कुछ दिन बाद वे छुट जाते हैं। पोस्ट ग्रेजुएट चिकित्सक कोलकाता की मोमिता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 परिसर में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने रैली निकाली और अपने साथियों के प्रति होने वाले अन्याय के लिए आवाज़ उठाते हुए सुरक्षा की मांगों को दोहराते हुए कहा कि हम सभी ने कोरोना काल में आपकी और आपके परिजनों की सेवाएं किया। आज आप हमें उसका ए बदला दे रहे हैं हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार कर न्यायालय ने चालान प्रस्तुत कर फास्ट ट्रैक कोर्ट भेज कर तत्काल निर्णय लिया जाए। जो माननीय न्यायालय निर्णय दे उस पर सज़ा सुनाई जाए।

श्रध्दांजली अर्पित करने वालों में डा भुवनेश्वर कठौतिया,डा अर्पिता शर्मा,डा नितिन कश्यप डा आकांक्षा, प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम, जी मोहन राव ,श्रीमती आर विश्वास श्रीमती पी स्वामी श्रीमती सविता सौधिया,सोनल मेहर,आर गजभिए देवेन्द्र कुमार राजपूत यशवंत साहू जितेन्द्र पटेल कुमेश साहू श्रीमती संध्या, श्रीमती शांता पाटिल, श्रीमती जे कौर विरदी जे डी मानिकपुरी देवीला चंद्राकर राज विजय लक्ष्मी हेमलता गीते,वर्षा वर्मा, श्रीमती हर्षा मानिकपुरी, नारायण साहू,प्रभात,सोनसीर देशलहरे आलिया खातून, दीपिका देवांगन, हिमांशु सूर्यवंशी, भूपेंद्र, खेमराज, संतोष नायक,मीरा साहू उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *