पाटन। ग्राम पंचायत सेलूद के भाटापारा में कई लोग उल्टी दस्त के कारण बीमार हो गए है। जिसमे केदार वर्मा के परिवार के चार लोग उल्टी दस्त से बीमार होकर सेलूद के निजी अस्पताल में इलाज करवाने के बाद उतई अस्पताल में भर्ती है। इसी तरह कुमार याद के घर भी 4 लोगों बीमार होकर अस्पताल में भर्ती हुए थे। इसके बाद अब बल्लू वर्मा के घर भी एक ही परिवार के 4 लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत है।