भिलाई। बलौदाबाजार में 10 जून को कलेक्टर आफिस में आगजनी और तोड़फोड़ के आरोप में भिलाई के विधायक देवेन्द्र यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की गाड़ी में बैठने से पहले विधायक देवेंद्र यादव ने अपने घर के बाहर मौजूद सैकड़ो समर्थकों का अभिवादन किया। साथ ही अपने हाथ में संविधान की एक प्रति और सफेद झंडा रखे हुए थे। वहीं विधायक की गिरफ्तारी से नाराज समर्थकों ने पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ भी किया है।
शनिवार सुबह से बलौदाबाजार पुलिस कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के निवास सेक्टर 5 पहुंची थी। बलौदाबाजार पुलिस ने जिले में हुई हिंसा मामले में विधायक को पहले 3 बार नोटिस भेजा था, लेकिन नोटिस का जवाब नहीं मिलने के कारण चार वाहनों में सवार होकर पुलिस उनके घर पहुंची थी। शनिवार सुबह से ही कांग्रेस विधायक के गिरफ्तार होने की आशंका के चलते सैकड़ो की संख्या में विधायक के समर्थक उनके घर के सामने एकत्रित हो गए थे।
विधायक देवेंद्र के घर पुलिस पहुंचने के बाद कांग्रेस के बड़े नेताओं का उनके निवास पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया था। पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व विधायक अरुण वोरा सहित जिले के सभी बड़े कांग्रेसी नेता विधायक के निवास पहुंचे थे।