निबंध प्रतियोगिता में काजल प्रथम,उपासना साहू द्वितीय
शासकीय नवीन महाविद्यालय रिसाली में प्राचार्य डॉ. नागरत्ना की अध्यक्षता में एवं एंटी रैगिंग समन्वयक प्रो. शंभू प्रसाद के संयोजन में दिनांक 12.08. 2024 से 18.08.2024 तक रैगिंग नियंत्रण सप्ताह मनाया गया। जिसके अंतर्गत रैगिंग के प्रति जागरूकता के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । भारत सरकार के निर्देशानुसार 12/08/2024 को एंटी रैगिंग दिवस मनाया गया।
स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन 13.08.24 को किया गया। जिसमें कु. काजल प्रथम तथा उपासना साहू द्वितीय रही।14 .08.24 को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें प्रथम स्थान कु. खुशी तथा द्वितीय कु. संध्या ने प्राप्त किया।16..08.24 को पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु.सुधा तथा द्वितीय कु. खेमेश्वरी को मिला।इसके अतिरिक्त 17.08.24 को रैगिंग नियंत्रण हेतु कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। जिसमें प्रो. निवेदिता मुखर्जी,डॉ पूजा पांडेय एवं शंभू प्रसाद ने अपने-अपने वक्तव्यों द्वारा छात्र- छात्राओं को जागरूक करने का प्रयास किया । डॉ पूजा पांडेय ने कहा कि रैगिंग व्यक्ति के मौलिक अधिकारों का हनन करता है । उन्होंने रैगिंग के लिए बनाए गए केंद्रीय कानूनों पर विस्तार से चर्चा की।भारत न्याय अधिनियम के अन्तर्गत रैगिंग से संबंधित धाराओं के बारे में जानकारी दी और यूजीसी द्वारा 2009 में लागू रैगिंग के रेगुलेशन के बारे में बताया।
शंभू प्रसाद ने रैगिंग क्या हैं और इसकी शुरुआत कब से हुई और एक छात्र की इसमें संलिप्तता के पाए जाने पर क्या – क्या करवाई की जाती है के बारे में जानकारी दी। उन्होंने छात्र- छात्राओं को महाविद्यालय के एंटी रैगिंग कमेटी से भी अवगत कराया। प्रो.निवेदिता मुखर्जी ने रैगिंग को एक जघन्य कृत्य कहा उन्होंने कहा कि सीनियर छात्र की भुमिका एक मारदर्शक के रूप में होनी चाहिए न कि शोषण करता के रुप में । कार्यक्रम के सफल आयोजन में कार्यक्रम प्रभारी श्री शंभू प्रसाद के साथ ही अन्य सदस्यों प्रो. नूतन कुमार देवांगन , डॉ. ममता. का सहयोग रहा। कार्यक्रम में डॉ. रितु श्रीवास्तव,प्रो. सतीश कुमार गोटा ,प्रो. वेदप्रकाश सिंह ,प्रो.विनीता और बड़ी संख्या में छात्र – छात्राओं की उपस्थिति रही।