पतोरा में हनुमान मंदिर के वार्षिक उत्सव में शामिल हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

पाटन. ग्राम पतोरा में सार्वजनिक हनुमान मंदिर के वार्षिक उत्सव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। वार्षिक उत्सव सुबह 11 बजे से कलश यात्रा के बाद पूजा अर्चना के साथ शुरू हुआ। शाम 4 बजे महाभोग वितरण किया गया।
मुख्यमंत्री श्री बघेल सबसे पहले ग्राम पतोरा पहुंचते ही हनुमान मंदिर एवं शंकर मंदिर में पूजा अर्चना किये। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा जब से मंदिर का निर्माण हुआ है वार्षिक उत्सव में हर साल आना होते रहा है। हनुमान जी जैसे बलशाली कोई नहीं है सबसे बड़े ज्ञानी,भक्त थे। रामकाज किये बिना मोहि कहां विश्राम इस बात से हम सब को प्रेरणा लेनी चाहिए। छत्तीसगढ़ सरकार जब से बनी है निरंतर आम जनता के हित में निर्णय लिया है। 12 वीं तक हर बच्चो को निशुल्क पढ़ाई, 2500 रूपये प्रति क्विंटल धान खरीदी, बिजली बिल हाफ सहित अन्य काम सरकार द्वारा किया जा रहा है।
गौठान के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि सरकार योजना को बनाने का काम कर सकती है। चलाने का काम ग्रामीणों का है। लोगो से गौठान के लिये पैरादान करने की अपील किये। जहाँ जहाँ गौठान संचालित होगा वहां पर 10 हजार रूपये की राशि दी जायेगी। गौठान के गोबर से खाद बनाकर बेचकर लोगो के लिये रोजगार मुहैया किया जायेगा। गोबर से पैसा कमाया जा सकता है। आरंग ब्लाक के बनसांकरा ग्राम के महिला समति द्वारा गोबर से कई प्रकार के सामान बनाकर पैसा कमाया जा रहा है। गौठान के द्वारा गौमाता की सेवा कर ग्रामीणों को रोजगार मिल रहा है।
किसानों से धान खरीदी के बारे में कहा कि आप के खाते में जितना धान खरीदी किया जा सकता है उसे सरकार पूरा कर रही है। किसी तरह से परेशान होने की जरुरत नही है। समय पर आपके धान खरीदी पूरा नहीं होने पर खरीदी की तिथि
ओर बढ़ाया जा सकता है। प्रशासनिक कसावट के बाद कई लोग 2500 रूपये में धान खरीदी करने भारत के पहला राज्य है। इस कारण से धान खरीदी में कोचिया अपने धान खपाने के फिराक में लगे है।
मंच संचालन अश्वनी साहू ने किया। मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष  मेहत्तर वर्मा , जिला पंचायत सदस्य जयश्री वर्मा, राकेश ठाकुर, अशोक साहू, हेमंत कपूर, मनीष बंछोर, राजेंद्र साहू, जवाहर वर्मा,संजू यदु, ललित वर्मा, भूषण कौशल, कांति साहू, पूरन साहू,भागवत बंछोर, रामविशाल वर्मा, तारिणी वर्मा, शिव साहू, रामरतन साहू,बिहारी देवांगन, गीता कपूर, हेमवती साहू, परमेश्वर साहू, नरेंद्र श्रीवास,रामकुमार बंधे,सोहन पठारी,सोहन साहू, मोहन साहू सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *