खबर हेमंत तिवारी
राजिम /वन मंडल गरियाबंद के विभिन्न परिक्षेत्र में इन दिनों नों जंगली जानवरों की सामंत आई हुई है जिसमें आज सवेरे की घटना है कि पांडुका परिक्षेत्र में तेंदुआ घायल अवस्था में खेत में पड़ा मिला कुछ घंटे बाद जानकारी मिला की फिंगेश्वर वन परीक्षेत्र के टेवारी खुडसा मंदिर के पास ले जंगल में एक हिरन की खेत में मृत पाया गया तो वही मैनपुर में भालू द्वारा किसी व्यक्ति को नोचने की खबर आ रही है।
तो दूसरी तरफ पांडु का परिक्षेत्र के जंगल में मौजूद हाथी आसपास के गांव में तहलका मचाया है। तो वही इस हिरन के शिकार करने की बात सामने आ रही है हालांकि जिम्मेदारों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामला का खुलासा होगा।
वन परिक्षेत्र फिंगेस्वर के टेंवारी मंदिर के पास खेत मे मृत इस चीतल का शव मिलना अब वन विभाग के लिए शिकारियों को पकड़ना चुनौती है।
वन विभाग के जिमेदारो की माने तो पीएम के बाद करेंगे चीतल का अंतिम संस्कार के बाद मृत चीतल के संबंध में जांच करने की बात कह रही है।तो रायपुर से आई डॉक्टरों की टीम लगातार तेंदुवा को बचाने की हर संभव प्रयास कर रहे हैं।क्यों पांडुका वन परिक्षेत्र कार्यालय में वन विभाग की टीम सहित सब दुवा कर रहे की यह जीव किसी तरह बच जाए।