खबर हेमंत तिवारी
पाण्डुका / वन परिक्षेत्र पाण्डुका के अंतर्गत ग्राम सांकरा के मुरही खार जो की सब स्टेशन से कुछ दूरी पर है वहां पर जब किसान सवेरे अपना खेत देखने गए थे एक तेंदुआ पेड़ के किनारे छटपटा रहा था जिसकी सूचना उन्होंने वन विभाग को दी ग्रामीणों की सूचना पर विभाग मौके पर पहुंच कर तेंदुवे का रेस्क्यू किया जिसे फिर प्राथमिक उपचार के लिए पाण्डुका पशु चिकित्सालय भेजा गया।घायल तेंदुआ को गजराज वाहन में उठा कर ले गए ।जिस पेड़ के पास तेंदुआ घायल अवस्था में छटपटा रहा था वहां पर 11 केवी विद्युत तार झुका हुआ है। जिसकी चपेट में आने से घायल होने का अंदेशा लगाया जा रहा है।,पूरा मामला पांडुका वन परिक्षेत्र के ग्राम सांकरा का है।
बताया जा रहा की तेंदुवा का कमर टूटा है कयास लगया जा रहा है कि बंदर के लालच में तेंदुआ चढ़ा रहा होगा और उसको छलांग लगाने के चक्कर में कहीं वह गिर गया होगा ,या फिर उसका पूछ 11 कवि के तार में टच कर गया जिस वजह से वहां करंट की चपेट में आने से खेत में गिर गया पर जिस हिसाब से करंट लगता है उसमें तो पूरा शरीर झूलस जाता है कहीं पर भी इसका शरीर झुलस हुआ नजर नहीं आ रहा है ऐसे में तरह-तरह के कयास लगाया जा रहे हैं
क्योंकि वन परिक्षेत्र पांडुका में ऐसे भी जीव जंतुओं के ऊपर खतरा मंडरा रहा है ऊपर से बचा हुआ तेंदुआ का यह हाल है तो कहीं ना कहीं जिम्मेदारों की लापरवाही है कि जंगली जीव को बचाव के लिए गंभीर नहीं है वही बताया जा रहा है कि रायपुर से डॉक्टर के टीम घायल तेंदुआ के उपचार के लिए पहुंच रहा है उसके बाद बेहतर उपचार के लिए रायपुर रिफर किया जाएगा।।