ग्राम जरवाय विकासखंड पाटन के निवासी उपेंद्र कुमार वर्मा असिस्टेंट प्रोफेसर इंद्रजीत सिंह कॉलेज अकलतरा को पी एच डी की उपाधि प्राप्त हुई। इस अवसर पर पाटन क्षेत्र के इष्ट मित्र बधाई प्रेषित किए हैं । उपेंद्र कुमार वर्मा शिक्षक महेंद्र कुमार वर्मा शिक्षक के छोटे भाई हैं। इस उपलब्धि पर उनके मित्र जैनेन्द्र कुमार गंजीर ,कमलेश कुमार देवांगन, जैनेंद्र कुमार वर्मा ,देवनाथ साहु मन्नू लाल वर्मा सहित मित्रों ने बधाई प्रेषित किया है।