हर व्यक्ति को एक पौधा लगाना चाहिए जिससे कि पर्यावरण की सुरक्षा होती रहे- खेमलाल साहू

पाटन। एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत आज भारतीय जनता पार्टी मध्य मंडल अध्यक्ष खेमलाल साहू के नेतृत्व मे शासकीय महाविद्यालय पाटन में पौधरोपण किए गए।
इस अवसर पर जानकारी देते हुये मंडल अध्यक्ष खेमलाल साहू ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आवाहन पर पूरे भारत देश भर मे एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुवात की गई है जो कि 1जुलाई से 20 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान कई करोड़ पौधे लगाने का संकल्प लिया गया है। उसी कडी मे आज शासकीय महाविद्यालय पाटन में पौधे रोपे गए।
उन्होंने कहा हम सभी को चाहिये कि ” एक पेड़ मां के नाम” के संकल्प के साथ हर व्यक्ति को एक पौधा लगाना चाहिए जिससे कि पर्यावरण की सुरक्षा होती रहे जूलाई एवं अगस्त जो कि मानसून का महीना होता है इस मौसम मे लगाये गये पौधों की वृद्धि अच्छे से होती है बारिश के पानी से उनकी सिंचाई हो जाती है जिससे पौधे सुरक्षित रहते हैं एवं प्राकृतिक रूप से भी ये समय पौधारोपण के लिये मुफीद होता है ।ये दोनो महीने हमारे देश मे मानसून के होते हैं जिसमे अच्छी बारिश होती है।
इस अवसर पर युवा मोर्चा अध्यक्ष कुणाल शर्मा ने कहा
हम लोग अपनी जिम्मेदारी को लेकर सजग है प्रधानमंत्री जी के आवाहन पर दिये गये कार्य हमारी प्राथमिकता मे हैं अभियान के पूर्व दिनों में भी सभी मंदिरों , पार्क , विद्यालय परिसरों में जगह जगह जंहा पौधे सुरक्षित रहे तथा उनका संवर्धन हो वंहा पर अभियान चलाकर पौधे लगाये जायेंगे।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष योगेश निक्की भाले, पारखत साहू संयोजक एक पेड़ मां के नाम अभियान, मंडल महामंत्री हरिशंकर साहू, सांसद प्रतिनिधि नीतेश तिवारी, भाजपा नगर अध्यक्ष होरीलाल देवांगन, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष केवल देवांगन, युवा मोर्चा अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष कुणाल शर्मा, महामंत्री ओम साहू, महामंत्री रोशन वर्मा, प्रकाश बिजौरा, भाजपा नगर महामंत्री डा.उत्तम निर्मलकर, डा . सुरेश साहू, सागर सोनी, आदित्य सावर्णी, नीतेश साहू, प्रेम कुर्रे, जागेश्वर देशलहरे विज्जु देवांगन, मनीष देवांगन, मनीष कौशले, सहित कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *